Jaipur to Delhi Double Decker Train: राजस्थान से दिल्ली जाने वालों ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. जयपुर से सुबह सराय रोहिल्ला जाने वाली और शाम को सराय रोहिल्ला से जयपुर आने वाली डबल डेकर के स्टॉपेज में बड़ा बदलाव किया गया है. राहत भरी बात यह है कि दौसा में छह महीने के लिए डबल डेकर ट्रेन का ठहराव किया जा रहा है. समीक्षा के बाद इसमें बदलाव किया जा सकता है. 


दौसा के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. जानकारी के अनुसार इसकी मांग बहुत दिनों से हो रही थी इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर–दिल्ली सराय रोहिल्ला–जयपुर डबल डेकर एक्सप्रेस रेलसेवा का दौसा एवं बाड़मेर–मथुरा–बाड़मेर (सप्ताह में 5 दिन) एक्सप्रेस रेल सेवा का बसवा स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया गया है. 


ऐसा रहेगा ठहराव, जान लें स्टॉपेज 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12985, जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर 11 मार्च से दौसा स्टेशन पर 06.47 पर पहुंचेगी और 06.49 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. मात्र दो मिनट का ठहराव किया गया है.


इसी प्रकार गाडी संख्या 12986, दिल्ली सराय रोहिल्ला–जयपुर डबल डेकर 11 मार्च 2023 से दौसा स्टेशन पर शाम को 8.57 बजे आगमन और 8.59 बजे जयपुर आ जाएगी. बता दें कि इसे लेकर बहुत दिनों से मांग चल रही थी, जिसे लेकर रेलवे ने यह कदम उठाया गया है.


बाड़मेर से मथुरा के लिए ये किए गए बदलाव 
इसी तरीके से गाडी संख्या 20489, बाड़मेर – मथुरा (सप्ताह में 5 दिन) 09 मार्च से बसवा स्टेशन पर 08.24 बजे आगमन एवं 08.26 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 20490, मथुरा–बाड़मेर (सप्ताह में 5 दिन) रेलसेवा रेलसेवा दिनांक 09 मार्च से बसवा स्टेशन  पर 19.01 बजे आगमन एवं 19.03 बजे प्रस्थान करेगी. इससे यहां से जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें: Holi 2023: कोटा में होलिका दहन पर मंत्री शांति धारीवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- 'उत्साह के साथ मनाएं होली'