महाकुंभ मेला जाने के लिए रेलवे ने चलाई ये ट्रेनें, साबरमती-बनारस मेला और उदयपुर सिटी-धनबाद भी चलेगी
Rajasthan News: महाकुंभ जाने के लिए राजस्थान को लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, राजस्थान के लोगों को ख्याल में रखते हुए ट्रेनों की व्यवस्था की गई है.
![महाकुंभ मेला जाने के लिए रेलवे ने चलाई ये ट्रेनें, साबरमती-बनारस मेला और उदयपुर सिटी-धनबाद भी चलेगी Indian Railways Launches Special Trains for Maha Kumbh 2025 from Rajasthan ann महाकुंभ मेला जाने के लिए रेलवे ने चलाई ये ट्रेनें, साबरमती-बनारस मेला और उदयपुर सिटी-धनबाद भी चलेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/04/d2681e30b62a7d1f7e6c0bf59c1c473a1735994744252555_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रेल यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस मेला स्पेशल 19, 23, 26 को साबरमती से 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09422 बनारस-साबरमती मेला स्पेशल 20, 24, 27 को बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 1.25 बजे साबरमती पहुॅचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे हैं. लगातार महाकुम्भ जाने वालों के लिए संख्या बढ़ती जा रही है. इसलिए रेलवे ने यह सेवा शुरू किया है.
उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी
वही, गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल उदयपुर सिटी से 19 को 13.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.55 बजे आगमन व 21.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे धनबाद पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा धनबाद से 21 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 1.30 बजे आगमन व 1.40 बजे प्रस्थान कर 09.40 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर रुकेगी. 2 सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे लगेंगे.
ये भी पढ़ें: सिरोही में मातर माताजी मंदिर के पास पहाड़ी पर लगी आग, वन विभाग की बढ़ी टेंशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)