Indian Railways News: राजस्थान से जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट है. इन पांच ट्रेनों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. गाड़ी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 21 व 28 दिसंबर को 2 ट्रिप एवं साईनगर शिर्डी से 22 व 29 दिसंबर को 2 ट्रिप विस्तार किया जा रहा है. 


गाड़ी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 21 व 28 को 2 ट्रिप एवं तिरूपति से 23 व 30 दिसंबर को 2 ट्रिप विस्तार किया गया है. यहां से जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है.


अजमेर-दौंड के लिए राहत
गाड़ी संख्या 04723 और 04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 22 व 29 को 2 ट्रिप एवं हडपसर (पुणे) से 23 व 30 को 2 ट्रिप विस्तार किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09625 और 09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 19 व 26 दिसंबर को 2 ट्रिप एवं दौंड से 20 और 27 दिसंबर को 2 ट्रिप विस्तार किया जा रहा है.


गाड़ी संख्या 09627 और 09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 18 व 25 दिसंबर को 2 ट्रिप एवं सोलापुर से 19 व 26 को 2 ट्रिप बढ़ा या गया है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि इससे आने वाले दिनों में बड़ा असर दिखेगा.


इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग
गाड़ी संख्या 12987 सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस 14 व 15 को सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया नैहाटी-लखनऊ सिटी-बैण्डेल जं.-बर्द्धमान होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा 13 व 14 दिसंबर को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बर्द्धमान-बैण्डेल जं.-लखनऊ सिटी- नैहाटी होकर संचालित होगी. 


ये भी पढ़ें: राजस्थान के 74 लाख किसान और पशुपालकों के बैंक खातों में आएंगे करोड़ों रुपये, इनकी भी होगी शुरुआत