Indian Railways News: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ और वेटिंग लिस्ट को क्लियर करने के मकसद से रेलवे प्रशासन ने कोटा मंडल से होकर जाने वाली मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा देने का निर्णय लिया है. इस फैसले से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और अनावश्यक रूप से होने वाली परेशानियों से भी बचा जा सकेगा.
इन गाड़ियों में रहेगी अतिरिक्त कोच की व्यवस्था
1. गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर से 4 फरवरी से 25 फरवरी तक और शालीमार से 5 फरवरी से 26 फरवरी तक 1 अतिरिक्त अस्थाई थ्री टियर वातानुकूलित श्रेणी कोच लगाया जा रहा है. इस ट्रेन में अस्थाई 1 अतिरिक्त थ्री टियर वातानुकूलित श्रेणी कोच सहित इस गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे.
2. गाड़ी संख्या 12465/12466 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर के बीच चलने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस गाड़ी में इंदौर से 2 फरवरी से 1 मार्च तक और जोधपुर से 3 फरवरी से 2 मार्च तक दो अतिरिक्त अस्थाई सामान्य श्रेणी कोच लगाए जा रहे है. इस गाड़ी में अस्थाई 2 अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 19 कोच होंगे.
3. गाड़ी संख्या 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर के मध्य चलने वाली प्रताप सुपरफास्ट गाड़ी में बीकानेर से 2 फरवरी से 23 फरवरी तक और कोलकाता से 3 फरवरी से 24 फरवरी तक 1 अतिरिक्त अस्थाई थ्री टियर वातानुकूलित श्रेणी कोच लगाया जा रहा है. इस गाड़ी में अस्थाई 1 अतिरिक्त थ्री टियर वातानुकूलित श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे.
4. गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी में बीकानेर से 5 फरवरी से 26 फरवरी तक और पुरी से 8 फरवरी से 1 मार्च तक 1 अतिरिक्त अस्थाई थ्री टियर वातानुकूलित श्रेणी कोच लगाया जा रहा है. इस गाड़ी में अस्थाई 1 अतिरिक्त थ्री टियर वातानुकूलित श्रेणी कोच सहित गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे.
5. गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार-कोलकाता-मदार के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी में मदार से दिंनाक 6 फरवरी से 27 फरवरी तक तथा कोलकाता से दिंनाक 9 फरवरी से 2 मार्च तक 1 अतिरिक्त अस्थाई थ्री टियर वातानुकूलित श्रेणी कोच लगाया जा रहा है. इस गाड़ी में अस्थाई 1 अतिरिक्त थ्री टियर वातानुकूलित श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे.
6. गाड़ी संख्या 19666/19665 उदयपुर सिटी-खुजराहो-उदयपुर सिटी के मध्य चलने वाली गाड़ी में उदयपुर सिटी से दिंनाक 1 फरवरी से 28 फरवरी तक और खुजराहो से दिंनाक 3 फरवरी से 02 मार्च तक 1 अतिरिक्त अस्थाई सामान्य श्रेणी कोच लगाया जा रहा है. इस गाड़ी में अस्थाई 1 अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे.
रेलवे ने जारी किए दिशा निर्देश
इस संबंध में कोटा के मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन में लगे अतिरिक्त अस्थाई कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
ये भी पढ़ें:-Rajasthan News: कोटा में एक महीने से नहीं है कोई SP, प्रशासन के आला अधिकारियों के बिना ही चल रही व्यवस्थाएं