Railways Ticket Checking: राजस्थान के कोटा मंडल में रेलवे अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती बरती जाती है. ये ही नहीं, उनका चालान भी बनाया जाता है ताकि रेलवे को आय अर्जित हो सके. साथ ही बिना टिकट यात्रा करने वालों को सीख भी मिल सके.


4,26,549 मामले आए सामने
कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने अब तक वित्तीय वर्ष के 11 महीनों में 2022-23 में अप्रैल से फरवरी माह तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट,अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले और बिना बुकिंग किए सामान सहित कुल 4,26,549 मामलों से 27 करोड़ 52,85,745 रुपये अर्जित किए, जो गत वित्तीय वर्ष से लगभग 8.68 प्रतिशत अधिक है. इसमें बिना टिकट के 3,20,926 मामले हैं.


बिना सामान बुक कराने पर भी देना पड़ा जुर्माना
इस साल केवल फरवरी महीने में कुल ऐसे मामले 32,478 पाए गये जिसमें बिना टिकट 15,970 मामले, अनुचित यात्रा 16,462 और बिना बुक वाले 46 मामले शामिल हैं. इससे रेलवे को कुल 1 करोड़ 97 लाख 12 हजार 8 सौ 27 रुपये आय आर्जित हुई. इससे पश्चिम मध्य रेलवे को कोटा मंडल के आय में बढ़ोतरी हुई, जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है. 


वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/जन संपर्क अधिकारी नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकी अनावश्यक होने वाले व्यवधान से बचा जा सके. 


यह भी पढ़ें: Indian Railways: जयपुर से दिल्ली और मथुरा जाने वालों के लिए बड़ी खबर, डबल डेकर ट्रेन में हुआ बड़ा बदलाव