Indian Railways: 'किसी का टिकट, किसी का सफर', रेलवे पर भी सलमान खान की फिल्म का जादू, यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा
Indian Railways Ticket Transfer: भोपाल रेल मंडल PRO सूबेदार सिंह ने बताया कि रेलवे में टिकट ट्रांसफर का नियम है. इसकी मदद से यात्री अपना टिकट किसी व्यक्ति को यात्रा के लिए नियमानुसार दिया जा सकता है.
Indian Railways News : रेलवे विभाग इन दिनों फिल्मी सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) की मूवी से प्रभावित होता नजर आ रहा है. सलमान खान की मूवी ‘किसी का भाई, किसी की जान’ से प्रभावित होकर रेलवे (Railway) ने टैगलाइन बनाया है और संदेश दिया है कि अब ‘किसी का टिकट, किसी का सफर’ रेलवे के इस संदेश के अनुसार रेलवे में भी टिकट ट्रांसफर की प्रक्रिया है. इसके लिए रेलवे लोगों को जागरुक कर रहा है. रेलवे ने इस टैगलाइन का पोस्टर ट्वीट भी किया है.
बता दें रेलवे रिजर्वेशन टिकट लेने के बाद यदि किसी कारणवश व्यक्ति को अपनी यात्रा स्थगित कर अपने स्थान पर परिवार के किसी सदस्य सफर कराना मुश्किल होता था. लेकिन, रेलवे ने इस मुश्किल को आसान कर दिया है. हालांकि, लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से टिकट ट्रांसफर सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं. लेकिन, रेलवे लोगों को इस सुविधा के प्रति जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार कर रहा है.
ट्वीट किया पोस्टर
रेलवे ने बकायादा इसका पोस्टर बनवाया और इसे विभाग के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है. टैग लाइन के रूप में नाम दिया है ‘किसी का टिकट, किसी का सफर.’ इस संबंध में भोपाल रेल मंडल पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि रेलवे में टिकट ट्रांसफर का नियम है. इसकी मदद से यात्री अपना टिकट किसी अन्य व्यक्ति को यात्रा के लिए नियम के माध्यम से दे सकता है.
ये है टिकट ट्रांसफर के नियम
- अगर आपको अपना टिकट किसी फैमिली मैंबर के नाम पर ट्रांसफर करना है तो सबसे पहले आपका टिकट कंफर्म होना जरुरी है.
- परिवार के सदस्यों में भी आप सिर्फ अपने माता, पिता, भाई, बहन, पति, पत्नी और बेटा, बेटी को ही टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं.
- ट्रेन के रवाना होने से 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट डालनी होगी.
ऐसे करें टिकट ट्रांसफर
-आपको अपने कंफर्म टिकट का प्रिंटआउट लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.
-जिस व्यक्ति के नाम पर आपको टिकट ट्रांसफर करना है, उसका आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड के साथ आपको एक आवेदन जमा करना होगा.
-कंफर्म टिकट वाले व्यक्ति और जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है, उन दोनों को अपने रिश्ते का सबूत देना होगा.
-इसके बाद दोनों पैसेंजर की आइडी और टिकट की कापी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा करनी होगी.
-यहां
यह भी पढ़ें : Rajasthan: अशोक गहलोत सरकार के सामने बड़ी मुश्किल, जयपुर में 5 हजार कर्मचारियों ने बंद कर दिया काम, जानें क्यों