Jodhpur News: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 17 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणियों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोत्तरी की जा रही है. इसकी जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के औररिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र मीणा ने दी है. उन्होंने पूरी ट्रेनों की लिस्ट की जानकारी भी दी है.


इन 17 जोड़ी रेलसेवाओं में जोड़े जा रहे हैं अस्थाई डिब्बे



  1. गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.22 से 31.05.22 तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.05.22 से 01.06.22 तक 02 थर्ड एसी और 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. 

  2. गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.05.22 से 02.06.22 तक और बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.05.22 से 03.06.22 तक 02 थर्ड एसी और 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  3. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेल सेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.05.22 से 30.05.22 तक और दादर से दिनांक 03.05.22 से 31.05.22 तक 03 थर्ड एसी और 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  4. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.05.22 से 31.05.22 तक और दादर से दिनांक 02.05.22 से 01.06.22 तक 01 थर्ड एसी और 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  5. गाडी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यशऔरन्तपुर -बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 05.05.22 से 26.05.22 तक और यशऔरन्तपुर से दिनांक 09.05.22 से 30.05.22 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  6. गाडी संख्या 12466/12465, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से दिनांक 03.05.22 से 02.06.22 तक और इंदौर से दिनांक 02.05.22 से 02.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी और 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  7. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.22 से 31.05.22 तक और इंदौर से दिनांक 04.05.22 से 03.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी और 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  8. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.05.22 से 26.05.22 तक और कोलकाता से दिनांक 06.05.22 से 27.05.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी और 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  9. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.05.22 से 29.05.22 तक और पुरी से दिनांक 04.05.22 से 01.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी और 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  10. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.05.22 से 30.05.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.05.22 से 31.05.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी और 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  11. गाडी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 03.05.22 से 31.05.22 तक और दादर से दिनांक 04.05.22 से 01.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  12. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.05.22 से 31.05.22 तक और बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.05.22 से 02.06.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  13. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 04.05.22 से 25.05.22 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 07.05.22 से 28.05.22 तक 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  14. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.22 से 31.05.22 तक तथा वाराणसी से दिनांक 02.05.22 से 01.06.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  15. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.22 से 31.05.22 तक तथा वाराणसी से दिनांक 02.05.22 से 01.06.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  16. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.22 से 31.05.22 तक तथा वाराणसी से दिनांक 02.05.22 से 01.06.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

  17. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.05.22 से 31.05.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी और 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल की सजा, जज बोले- घिनोना कृत्य, नरमी उचित नहीं


Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा में मोबाइल नेटवर्क के लिए खजूर के पेड़ पर चढ़े कर्मचारी, फिर लोगों ने क्या किया?