Indian Railway: रेलवे चलाएगा 'हर पटरी-साफ सुथरी' अभियान, DRM ने लोगों से की ये अपील
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल पटरियों के आसपास कचरा और खाद्य वस्तुएं फैंकते हैं. इसको लेकर जागरुक किया जाएगा.
Indian Railway: रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के मकसद से रेलवे हर पटरी-साफ सुथरी अभियान चलाएगा. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और रेलवे के संयुक्त अभियान के तहत विभिन्न रेल खंडों पर ट्रेकों व क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां हर पटरी-साफ सुथरी अभियान की व्यापक शुरुआत की जाएगी. इस दौरान रेल व आम नागरिकों को रेल क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के उपाय किए जाएंगे.
पांडेय ने बताया कि रेल पटरियों के आसपास कचरा और खाद्य वस्तुएं फैंकने से जानवर पटरियों के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ जाते है. अभियान के दौरान रेल यात्रियों को इस संबंध में विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा कि वे रेलवे स्टेशनों के साथ साथ रेल पटरियों को भी स्वच्छ रखने में रेलवे की मदद करें.
स्थानीय संस्थाओं का लेंगे सहयोग
प्रारंभ होने वाले हर पटरी-साफ सुथरी अभियान के तहत रेलवे राज्य सरकार और उसके स्थानीय निकायों, स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न युवा संघों को अभियान को व्यापक रूप से चलाने के लिए अपने साथ जोड़ेगा.
डीआरएम की अपील
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने रेल व आम यात्रियों से विशेषकर रेल पटरियां स्वच्छ बनाने में रेलवे की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि इससे मौन मूक जानवरों की रक्षा करने के रेलवे के प्रयासों को संबल मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Kota News: वर्ल्ड क्लास बन रहा कोटा का रेलवे स्टेशन, 228 करोड़ की लागत से होंगे ये बड़े बदलाव
Alwar News: किसानों के लिए आफत बनी बारिश, फसल बर्बाद होने से अरमानों पर फिरा पानी