टी20 विश्व कप में हार का कड़वा घूंट पीने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में नये सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेगी. 


जयपुर के सवाई जय सिंह स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाएगा.


द्रविड़ और रोहित की जोड़ी के पास अगले टी20 विश्व कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप में मजबूत टीम तैयार करने के लिये केवल 11 महीने का समय होगा. इस बीच उन्हें टीम में आवश्यक बदलाव और सुधार करने होंगे. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.


टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं विलियमसन


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीनों मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला कल जयपुर में होगा. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इस श्रृंखला में नहीं खेलेंगे. भारत के खिलाफ होनी वाली टेस्ट सीरीज पर फोक्स करने के लिए उन्होंने टी20 सीरीज से हटने का फैसला लिया है. उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे. 


टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.


टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 16 सदस्यीय टीम


केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं डेब्यू, IPL में मचा चुके हैं धमाल


घड़ी विवाद पर Hardik Pandya की सफाई, कहा- '5 करोड़ नहीं, 1.5 करोड़ है कीमत'