Rajasthan News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे (Governor Haribhau Bagade) ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद का सर्वाधिक महत्त्व हैं. इसी से निर्णय संभव होते हैं, सहमति बनती है और लोकतंत्र मजबूत होता है.
उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र विश्वभर में सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं बल्कि यह संवाद से लोक कल्याणकारी निर्णय लेने वाला भी सबसे बड़ा राष्ट्र है. उन्होंने भारत को विश्व का सबसे बड़ा युवा देश बताते हुए कहा कि युवा शक्ति से ही भारत भविष्य का सबसे विकसित राष्ट्र बनेगा.
राज्यपाल ने युवाओं को "विकसित भारत 2047" के लिए जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य के विकास रथ के सारथी वही रहेंगे. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट में "भारतीय युवा संसद" के कार्यक्रम को राज्यपाल संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संवाद से सुस्वाद होता है और सुस्वाद से मैत्री होती है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शक्ति और साहस का पुंज होता है. आजादी से पहले पूरे नब्बे साल तक युवाओं ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया. अनंत कांहेरी, खुदीराम बोस आदि युवा थे, तभी से अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष प्रारंभ कर दिया था.
जयपुर में भारतीय युवा संसद का आयोजन
उन्होंने युवाओं की शक्ति, दूसरे विश्व युद्ध और ब्रिटिश संसद में लोकशाही चुनाव कानून पारित करने की चर्चा करते हुए कहा कि युवा भागीदारी ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र विकास के नए आयाम स्थापित किए जाने, अर्थव्यवथा को मजबूत करने और देश को ज्ञान की दृष्टि से विश्वभर में अग्रणी किए जाने पर जोर दिया.
सहिष्णुता में कमी पर ध्यान दें युवा- स्पीकर
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विश्व लोकतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़ें प्राचीनकाल से ही बहुत मजबूत रही है. यहां परिवार, समाज में आज भी लोकतंत्र की जड़ें जीवंत है. उन्होंने कहा कि युवा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करें. सहिष्णुता में आ रही कमी पर ध्यान दें. देवनानी ने कहा कि युवाओं में संसदीय परंपराओं का प्रसार हो. चुनौतियों का मुकाबला करने की शक्ति आए. उन्होंने युवाओं के मेज थपथपाने पर कहा कि यह युवाओं के लोकसभा, विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रारंभ है. भारतीय युवा संसद के आशुतोष जोशी ने युवा संसद के बारे में विस्तार से जानकारी दी. राज्यपाल बागडे ने "लोकतंत्र की विरासत" पुस्तक का लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में 24 राज्यों से आए युवाओं ने भागीदारी की है.
ये भी पढ़ें-
भरतपुर के RBM और जनाना अस्पताल के निजी कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, जानें क्या है वजह?