Jaipur to Jodhpur Flight Time: राजस्थान की राजधानी जयपुर और जोधपुर (Jaipur to Jodhpur) शहर के बीच लंबे समय से फ्लाइट कनेक्टिविटी का इंतजार किया जा रहा था. अब ये इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है, क्योंकि 2 फरवरी से इंडिगो की फ्लाइट जोधपुर और जयपुर (Jaipur to Jodhpur Flight) के बीच उड़ान भरेगी. 


जोधपुर में होगा G20 समिट 

गौरतलब है कि जोधपुर में G20 समिट 2 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. G20 में शामिल होने के लिए उस दिन काफी विदेशी मेहमानों के भी जोधपुर पहुंचने की संभावना है. ऐसे में यह सुविधा 2 फरवरी से ही शुरू कर दी जाएगी. इससे जोधपुर की जनता के साथ प्रवासी जोधपुर वासियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा.


फ्लाइट का टाइम टेबल

इंडिगो की यह फ्लाइट दिल्ली-जोधपुर-इंदौर फ्लाइट जयपुर से कनेक्ट होगी. यह फ्लाइट सुबह 9:55 बजे रवाना होगी और वापस 12:15 पर आएगी. 1 घंटे के इस सफर का किराया तकरीबन 3000-3500 के लगभग होगा. इंडिगो ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. जोधपुर से जयपुर के बीच रविवार को छोड़कर सोमवार-मंगलवार-गुरुवार व शुक्रवार को सीधी फ्लाइट रहेगी. फ्लाइट 6 E7406 जोधपुर से सुबह 9 बजकर 55 मिनट बजे उड़ान भरेगी.


इसके बाद यह जयपुर सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी. जयपुर से फ्लाइट 6E 7131 सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट जोधपुर पहुंचेगी.जोधपुर से वापस 12:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. फिलहाल, इंडिगो ने 24 मार्च तक के लिए यह फ्लाइट शुरू की है.


एक नजर में जानिए पूरा सफरनामा


जोधपुर से राजधानी जयपुर पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से करीब 6-7 घंटे का सफर तय करना पड़ता है. वहीं, रेल मार्ग से भी 5 घंटे के करीब  समय लगता है. ऐसे में जयपुर से जोधपुर व जोधपुर से जयपुर जाने वाले यात्री, पर्यटक और बिजनेसमैन जो अब मात्रा 1 घंटे का सफर कर अपनी मंजिल पर पहुंच पाएंगे.


यात्रियों का पैसा और समय दोनों ही बचेगा


इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा करने वालों का ट्रेन के मुकाबले 4 घंटे का समय बचेगा. दरअसल, यह सफर तय करने के लिए यात्री का किराया 3000-3500 रुपए है. अब तक पर्यटक कार या टैक्सी के जरिए जोधपुर से जयपुर पहुंचते रहे हैं. इस दौरान उन्हें 4000 से 7000 रुपए खर्च करने पड़ रहे थे. इसके साथ ही समय भी ज्यादा लग रहा था. ऐसे में पर्यटक व बिजनेसमैन अपने निजी वाहन की जगह अब फ्लाइट में सफर कर पाएंगे, जिससे समय और पैसा दोनों की ही बचत होगी. इस सेवा के शुरू हो जाने से सभी के लिए हवाई सफर कर जोधपुर पहुंचना आसान हो जाएगा. इससे पर्यटकों की संख्या में जोरदार इजाफा होने की संभावना है. 


इंटरनेशनल फ्लाइट मिलने में होगी आसानी 


पश्चिमी राजस्थान पहुंचने वाले पर्यटक और बिजनेसमैन को इंटरनेशनल फ्लाइट लेने के लिए मुंबई, अहमदाबाद या फिर दिल्ली जाना पड़ता है. इंडिगो की यह फ्लाइट शुरू होने के बाद अब यात्रियों की यात्रा काफी  सुगम हो जाएगी. जोधपुर से फ्लाइट लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें आसानी से इंटरनेशनल फ्लाइट मिल सकेगी. इस फ्लाइट से एनआरआई भी अब जयपुर होते हुए फ्लाइट से ही जयपुर आ सकेंगे.


यह भी पढ़ें: Bharatpur News: ग्रामीणों ने किया BJP सांसद रंजीता कोली का पुतला दहन, जानें- क्यों है नाराजगी और क्या है मांग?