Rajasthan: राजस्थान के 14 लाख परिवारों के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे 60 करोड़ रुपये, CM गहलोत उठा रहे ये बड़ा कदम
Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana: CM अशोक गहलोत सोमवार को 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की सब्सिडी भेजेंगे. यह ट्रांसफर लाभार्थी उत्सव में किया जाएगा.
CM Gehlot in Rajasthan Labharthi Utsav: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. इसी क्रम में सोमवार 5 जून को राज्य में 'लाभार्थी उत्सव' मनाया जा रहा है. इस दौरान राजस्थान के 14 लाख लाभार्थी परिवारों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना के तहत सब्सिडी मिलने वाली है. आज सीएम अशोक गहलोत एक बटन दबाकर लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी के 60 करोड़ रुपये भेजेंगे.
गौरतलब है कि गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर राजस्थान के 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया है. यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर के 'राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर' में सीएम गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि इंदिरा गांधा गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत गहलोत सरकार 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दे रही है.
लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे अशोक गहलोत
संभावित तौर पर लाभार्थी उत्सव के दौरान सीएम गहलोत 10 लाभार्थियों से संवाद भी करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में महंगाई राहत कैंपों और सिलेंडर सब्सिडी अधिकारी के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहेंगे. अन्य जिलों के लाभार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्सव में जुड़ेंगे. उन्हें सब्सिडी योजना पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी.
योजना का लाभ उठा रहे 76 लाख परिवार
बता दें, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के 22 लाख लाभार्थी उपभोक्ताओं ने अप्रैल 2023 में रिफिल बुकिंग कराई है. कुल 76 लाख कंज्यूमर्स को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. उज्जवला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं. इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गैस कंपनियों से मिले ट्रांजेक्शन डेटा के आधार पर महीने में दो बार उपभोक्ता के खाते में खुद जमा करने का प्रावधान रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: RPSC भर्ती के परिणाम जारी करने पर मदन दिलावर ने जताई आपत्ति, सीएम गहलोत पर लगाया ये आरोप