Rajasthan: कोटा के 27509 लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगी सब्सिडी, सीएम गहलोत के बटन दबाते ही मिलेगी 'राहत'
Rajasthan Elections 2023: कोटा संभाग के 1 लाख 22 हजार 483 उपभोक्ताओं के खातों में मुख्यमंत्री गहलोत सीधे बैंक खातों में गैस सब्सिडी योजना को हस्तांतरित कर मंहगाई से राहत के संकल्प को पूरा करेंगे.
Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana: इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए सोमवार को सभी जिलों में 'लाभार्थी उत्सव' का आयोजन किया जाएगा. जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपये का लाभ हस्तांतरित करेंगे. मुख्यमंत्री इस अवसर पर 10 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे.
कोटा में लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूआईटी ऑडिटोरियम में किया जायेगा, जिसमें जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से जुड़ेंगे. कार्यक्रम में महंगाई राहत कैम्पों तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रेल माह में रीफिल बुक कराया
प्रदेश में इस योजना के पात्र उपभोक्ताओं में से 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रेल माह में रिफिल बुक कराया. इनमें से महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करा चुके 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में सोमवार को मुख्यमंत्री गहलोत सीधे लाभ का हस्तांतरण करेंगे. जैसे-जैसे शेष उपभोक्ता राहत कैंपों में अपना पंजीयन कराएंगे उनके खातों में भी लाभ का हस्तांतरण कर दिया जाएगा.
मात्र 500 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर
इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है. उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं. सम्पूर्ण राज्य में 1 अप्रेल, 2023 से यह योजना लागू की जा चुकी है.
वर्तमान में महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा रहा है. अब तक करीब 48.63 लाख परिवार योजना में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कम्पनियों से प्राप्त ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार अर्थात पाक्षिक आधार पर अंतर राशि उपभोक्ता के जनाधार से लिंक खाते में स्वत: जमा करने का प्रावधान रखा गया है.
स्टेट बजट 2023-24 में 19 हजार करोड़ के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की थी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य बजट 2023-24 में 19 हजार करोड़ के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की थी. आमजन को महंगाई से तत्काल राहत देने के लिए 24 अप्रेल से प्रदेश भर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिनमें 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण कर गारंटी कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं। प्रदेश के करीब 1.43 करोड़ परिवार इन कैम्पों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
संभाग के 1 लाख 22 हजार 483 उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
संभाग के 1 लाख 22 हजार 483 उपभोक्ताओं के खातों में मुख्यमंत्री गहलोत सीधे बैंक खातों में गैस सब्सिडी योजना को हस्तांतरित कर मंहगाई से राहत के संकल्प को पूरा करेंगे. जिनमें कोटा के 27509, बारां के 29246, बूंदी के 26613 तथा झालावाड़ के 39115 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: महंगाई राहत कैंप में शख्स ने रखी अजीबोगरीब डिमांड, बोला- 'दिला दो घरवाली..', SDM ने दिया गजब का जवाब