Raid On DSP House: लोकयुक्त पुलिस ने खनिज अधिकारी मोहन खटेड़िया के इंदौर स्थित तुलसी नगर के मकान पर अलसुबह छापामारी कर कार्यवाही की है. मोहन सिंह खटेड़िया वर्तमान में जिला देवास में पदस्थ है. इससे पहले वह जिला धार के तत्कालीन खनिज अधिकारी भी रहे हैं. खनिज विभाग में नौकरी करते हुए खटेड़िया ने कई जगह अपनी खदान और प्लांट बनाकर नौकरी के साथ-साथ बड़ा व्यवसाय भी स्थापित किया.
जब पुलिस को इसकी शिकायत मिली तो लोकायुक्त ने मंगलवार सुबह कार्रवाई की जो कि अब भी जारी है. डीसीपी लोकायुक्त आनंद यादव ने बताया कि खनिज अधिकारी मोहन सिंह वर्तमान में देवास में पदस्थ हैं, इंदौर लोकायुक्त एक साथ चार स्थानों पर अलग-अलग कार्रवाई कर रही है जिसमें देवास पीथमपुर उज्जैन और इंदौर सहित सभी जगह एक साथ कार्रवाई की गई. जिस गिट्टी खदान की बात की जा रही थी उसकी कीमत करीब 10 करोड़ के लगभग आंकी गई है.
अब तक की कार्रवाई में सामने आई करोड़ों की संपत्ति
मोहन सिंह एक रेत की खदान भी संचालित कर रहा था. वहीं इंदौर में दो मकानों सहित उज्जैन में एक मकान और इंदौर के महालक्ष्मी जो कि काफी पॉश इलाका माना जाता है वहां पर भी मोहन सिंह ने अपने भाई के नाम पर एक संपत्ति खरीद रखी है. बाकी घर में सोना चांदी भी मिले हैं जिनकी कीमत अभी आंकी जा रही है. लेकिन भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत जो कार्रवाई की जा रही है उसमें करोड़ों की संपत्ति सामने आ सकती है.
ये चीजें हुईं जब्त
वहीं डीएसपी लोकायुक्त आनंद यादव ने बताया कि मोहन सिंह खटेड़िया 1991 में निरीक्षक पर पद पर भर्ती हुए थे और वर्तमान में डीएसपी रैंक तक पहुंच गए थे. तुलसी नगर स्थित मकान से तीन डंपर 2 प्लॉटों की रजिस्ट्री रेडी मिक्स प्लांट के पेपर और 3 लाख रुपए नकद और सोना चांदी के आभूषण मिले हैं. घर के बाहर दो लग्जरी गाड़ी भी थी जहां अन्य मकानों पर भी सर्चिंग के दौरान कुछ चार पहिया वाहन मिले हैं जिनकी कीमत भी जल्द जोड़ी जाएगी.
संपत्ति का आंकलन करने में जुटी टीम
फिलहाल नौकरी के दौरान अर्जित की रेती की खदान की कीमत आंकी जाना बाकी है. वहीं गिट्टी खदान 10 करोड़ की बताई जा रही है. रेत खदान का भी आंकड़ा जल्द साफ हो जाएगा. साथ ही इंदौर, धार जिले के पीथमपुर और उज्जैन में भी इनके ठिकानों पर सर्चिंग की कार्यवाही जारी है. फिलहाल लोकायुक्त संपत्ति का आंकलन करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: MP Cow Politics: विधानसभा चुनाव करीब आते ही 'मंत्री जी' को याद आ गई 'गाय', दिया चौंकाने वाला बयान!