Kota Singer Kapil Yadav: शिक्षा नगरी कोटा के युवा केवल शिक्षा ही नहीं कला और संस्कृति के साथ-साथ गीत-संगीत की दुनिया में भी कमाल कर रहे हैं. कोटा के रहने वाले कपिल ने कुछ ऐसा कमाल करके दिखाया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. कपिल के टेलेंट के दम एक बड़ी म्यूजिक कंपनी 'इंडस स्टार' ने उनके साथ एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. कोटा निवासी कपिल यादव ने बताया कि वह कोटा जिले के छोटे से गांव से निकले हैं और कड़ी मेहनत कर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.
कपिल रैपर, सिंगर और राइटर है. कपिल बेहद साधारण परिवार से आते हैं लेकिन जब उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो उन्होंने कमाल कर दिखाया, कपिल के अब तक रिलीज हुए गानों को बेहद पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि उनके साथ एक बड़ी म्यूजिक कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है.
किसान के बेटे को म्यूजिक कंपनी इंडस स्टार ने किया एक्सक्लूसिव साइन
कपिल ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता सुल्तानपुर के पास अपनी परम्परागत खेती से जुड़े हुए हैं. वह पहले कोटा में ही एक बैंड चलाते थे, उसके बाद उन्होंने चंडीगढ में अपनी प्रतिभा दिखाई और अब देश के कई हिस्सों में अपने गाने शूट कर चूके हैं. अब कपिल के साथ इंडस स्टार नामक म्यूजिक कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है.
कपिल का पहला गाना लड़की कमाल लॉच होते ही यूट्यूब पर छा गया था, अब तक उनके गाने को लाखों लोग देख चुके हैं. इस गाने में उनके साथ फीचर राम और रशियन मॉडल वीरा काजीवा भी हैं. हरिशंकरा ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है. उनके इस गाने पर युवा जमकर रील्स बना रहे हैं.
टी-सीरीज के लिए भी गाना लिख चुके हैं कपिल
यही नहीं कपिल म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के लिए 'स्लो स्लो' गाना लिख चुके हैं. इसके अलावा पिछले 10 सालों से वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. कपिल ने कोटा के लिए कोटा एंथम, बैन बैन पॉलिथिन जैसे जागरूकता फैलाने वाले गाने भी लिखे हैं, लेकिन उन्हें सबसे अधिक प्रसिद्धि लड़की कमाल गाने से ही मिली.
'कोटा में प्रतिभाओं की कमी नहीं तराशना बाकी'
कपिल ने कहा कि कोटा में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं. कोटा की प्रतिभाएं प्रदेश और देश ही नहीं पूरी दुनिया में धमाल मचा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह कोटा के युवाओं को इस फील्ड से जोड़ें और उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाएं. कपिल जल्द ही दुबई सहित अन्य देशों में भी शूट करने जाने वाले हैं. सफलता का मंत्र देते हुए कपिल ने कोटावासियों से कहा कि कोई भी काम हो लगन से करेंगे तो सफलता निश्चित कदम चूमेगी.
यह भी पढ़ें: Road Accident: कैलादेवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 4 गंभीर घायल