Rajasthan: चाय दिवस पर वसुंधरा राजे और सतीश पूनियां की इस तस्वीर चर्चा में, जानें- क्या है वजह?
International Tea Day: 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है. राजस्थान में चाय दिवस पर एक फोटो की खूब राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. यह फोटो बीजेपी के दो कद्दावर नेताओं की है.
Rajasthan Politics: अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) के मौके पर सोशल मीडिया (Social Media) एक तस्वीर वायरल हो रही है जो राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह चाय पीती हुई दिख रही हैं. यह तस्वीर 2022 की है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जोधपुर संभाग के बूथ सम्मेलन को संबोधित करने के दूसरे दिन उन्होंने उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) के साथ चाय पर चर्चा की थी. इस फोटो में पूर्व सीएम राजे और सतीश पूनियां साथ बैठे हैं. हालांकि वसुंधरा राजे ने इस तस्वीर के केवल उस हिस्से को शेयर किया है जिसमें वह नजर आ रही हैं, सतीश पूनिया नहीं.
उधर, सतीश पूनिया ने भी चाय दिवस पर एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर भी 2022 की ही है. जिसमें नाथद्वारा में कार्यकर्ताओं को सतीश पूनिया चाय पिला रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे खेमे में गुटबाजी की खबरें आती रहती हैं और यह तब तेज हो गई थीं जब दोनों ने मार्च में अलग-अलग कार्यक्रम कर शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की थी.
राजे-पूनिया समर्थकों ने सोशल मीडिया पर यह लिखा
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की फोटो पर उनके समर्थकों के कमेंट आ रहे हैं. सुभाष गुर्जर नाम के यूजर ने कमेंट किया 'जय जय राजस्थान जी', सभी राजस्थान के अपने कार्यकर्ताओं की चाय की पार्टी रखनी चाहिए. क्योंकि, हमें विपक्षी दलों के लोग चाय वाली पार्टी के नाम से भी सम्बोधित करते हैं. इसमें पूरे राजस्थान के चाय की थड़ी वाले भाईयों को भी आमंत्रित किया जाए. इसी तरीके से हीरा लाल नाथोलिया ने लिखा है कि बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं बहुत ही सराहनीय कार्य और सुन्दर संदेश. बड़ी संख्या में धन्यवाद और बधाई के संदेश हैं. वहीं सतीश पूनियां के पेज पर कई बधाई और धन्यवाद के कमेंट आए हैं. सुनील बरोदिया ने लिखा है कि इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाएं, ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाएं. चाय दूसरी ऐसी चीज है, मित्रों जिससे आंखे खुलती हैं. चाय दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें