(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
International Women's Day 2023: गहलोत सरकार का महिलाओं को तोहफा, पूरे दिन कहीं भी घूमें, फ्री होगा बस का सफर
International Women's Day : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को महिलाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. राज्य सरकार ने इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने यहां की महिलाओं और बच्चियों को बड़ी राहत दी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2023) पर महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार, यह यात्रा राजस्थान की सीमा में राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में मिलेगी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य में लगभग 8.50 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा यात्रा करने का अनुमान है. इस पर लगभग 7.50 करोड़ रुपए का वित्तीय भार अनुमानित है.
ये भी दिया राहत
राजस्थान रोडवेज की बसों में अब महिलाओं को सिर्फ 50 प्रतिशत किराया ही देना होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए की छूट सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में छूट 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की गई है. यह छूट 1 अप्रेल, 2023 से लागू की जाएगी.
साथ ही, निगम की साधारण बसों के अतिरिक्त शेष श्रेणी की बसों में महिलाओं को 30 प्रतिशत छूट यथावत रहेगी. इस निर्णय से राज्य सरकार पर लगभग 3.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 बजट में छूट बढ़ोतरी के संबंध में घोषणा की गई थी. उक्त घोषणा के क्रम में यह मंजूरी दी गई है.
महिला वोटर्स पर पूरी पकड़
राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार महिला वोटर्स पर पूरा फोकस किये हुए है. साथ ही साथ युवा वोटर्स के तौर पर लड़कियों के लिए भी राहत दी है. इसे सरकार एक बड़ा कदम मान रही है. सरकार ने बजट में भी इसकी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें :-G20 Meeting: जी-20 की बैठक के लिए फिर से सजेगा उदयपुर, एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील में मेहमान करेंगे बोटिंग