Women's Day: महिला दिवस पर राजस्थान की महिलाओं को भजन सरकार का खास तोहफा, आज बस समेत फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं
Women's Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज राजस्थान में महिलाओं को फ्री बस सुविधा मिलेगी. साथ ही राजकीय स्मारक और संग्रहालयों पर महिला और लड़कियों को फ्री एंट्री मिलेगी.
![Women's Day: महिला दिवस पर राजस्थान की महिलाओं को भजन सरकार का खास तोहफा, आज बस समेत फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं International Women's Day 2024 Free Bus Service to Free Entry Tourism for Women by Bhajan Lal Government Women's Day: महिला दिवस पर राजस्थान की महिलाओं को भजन सरकार का खास तोहफा, आज बस समेत फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/670199e22d8509fd18329b5e02ee10c61709865957669489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
International Women's Day 2024: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है. नारी शाक्ति का नारा आज भी है. हर साल दुनियाभर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ऐसे में आज ( 8 मार्च) को राजस्थान सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है. आज प्रदेश में कई जगह फ्री बस सुविधा मिलेगी.
आज रोडवेज में सफर करने पर महिलाओं को किराया नहीं देना पड़ेगा. इसके साथ ही अगर आज महिलाएं जयपुर समेत राज्य के दूसरे शहरों में बने स्मारक, संग्रहालय घूमने जाएंगी, तो उन्हें वहां पर एंट्री टिकट फ्री में मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोडवेज बसों में महिलाएं बिना किराए का भुगतान किए राजस्थान में फ्री यात्रा कर सकेंगी.
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह सुविधा 7 मार्च रात 12 बजे से 8 मार्च रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी. 8 मार्च को महिला दिवस के साथ-साथ महाशिवरात्रि भी है. ऐसे में सरकारी दफ्तर में छुट्टी रहेगी, लेकिन परिवहन विभाग ने महिला दिवस के मौके पर खास सुविधा दी है. छुट्टी के दिन ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे.
आज मिलेगी ये सुविधा
बता दें आज के दिन सिर्फ महिला आवेदकों का ही ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. इसके लिए पोर्टल पर जाकर महिलाएं अपने अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल कर सकती हैं. जिस पर टेस्ट और रिटेस्ट के लिए लंबा इंतजार खत्म होगा और स्लॉट के हिसाब से जल्द समय मिल जाएगा. वहीं आज जो महिला आवेदक ड्राइविंग टेस्ट में पास होंगी, उन्हें परिवहन विभाग की ओर से निशुल्क हेलमेट दिया जाएगा.
इसके अलावा ई-रिक्शा और टैक्सी की महिला चालकों को भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. महिला दिवस के मौके पर राजकीय स्मारक और संग्रहालयों पर महिला और बालिकाओं को आज निशुल्क प्रवेश मिलेगा. महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के आदेश दिए गए है. पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक बृजेश चंदोलिया ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)