International Women's Day 2022: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर देशभर में कई जगह अलग-अलग कार्यक्रम होते हैं. यहां तक कि मॉल, ऑनलाइन शॉपिंग में भी महिलाओं के लिए ऑफर दिए जाते हैं. साथ ही प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान भी किया जाता है. लेकिन इसे लेकर राजस्थान (Rajasthan) में अनूठी पहल की गई है. इस पहल के तहत छात्राओं के सभी स्कूलों में सोमवार को थिएटर चला जिसमें मूवी दिखाई गई. इसका मकसद छात्राओं को जागरूक करना रहा, मूवी को लाखों छात्राओं ने देखा. महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त महिला अधिकारिता रश्मि गुप्ता (Rashmi Gupta) ने प्रदेश भर के जिला कलेक्टर को मूवी दिखाने के आदेश दिए थे जिसके बाद छात्राओं को फिल्म दिखाई गई.
दिखाई गई ये फिल्म
महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त महिला अधिकारिता रश्मि गुप्ता के आदेश के बाद सभी जिला कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए. इसमें छात्राओं को पैडमैन (Padman) मूवी दिखाई गई. किसी ने अपने स्कूल में प्रोजेक्टर के जरिए मूवी दिखाई तो किसी जिले में छात्राओं को थिएटर ले जाकर फिल्म दिखाई गई. फिल्म सिर्फ राजकीय स्कूलों की छात्राओं को दिखाई गई है. राजकीय माध्यमिक, राजकीय उच्च माध्यमिक तथा बालिका माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत समस्त वर्ग की बलिकाओं को ये फिल्म दिखाई गई है. फिल्म पैडमैन पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को उनकी सेहत का ख्याल रखने का संदेश देती है.
उड़ान योजना को हर बालिका तक पहुंचाने का मकसद
जिला कलेक्टर की देखरेख में ये फिल्म दिखाई गई है. राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए उड़ान प्रोजेक्ट चला रखा है. प्रोजेक्ट के बड़े लेवल पर पब्लिसिटी के लिए विभाग ने ये फिल्म दिखाई जिससे महिलाएं और छात्राएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो सकें. ये भी बताया कि राजस्थान के जनजाति क्षेत्रों में कई महिलाएं और बच्चियां अभी भी सेनेटरी पैड का इस्तेमाल नहीं करती हैं, जो उनके स्वस्थ के लिए हानिकारक है. ज्यादा से ज्यादा महिलाएं और छात्राएं अपने स्वस्थ का ध्यान रखें, इसी जागरूकता के लिए ये कार्यक्रम रखा गया.
ये भी पढ़ें: