International Women's Day: जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए न्यू पेंशन योजना का अकाउंट खोला जा सकता है. उन्होंने अपील की कि महिला दिवस पर आप अपनी पत्नी, बहन, बेटी को आत्मनिर्भर बनाने वाला गिफ्ट दें. खास पेंशन योजना हर किसी परिवार में लागू हो सकती है. हम आपके लिए बहुत अहम जानकारी लाए हैं. हर परिवार में कमाने वाले मुखिया के काम आती है. अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आप की पत्नी पैसे के लिए किसी पर निर्भर ना रहे तो आप आज ही उसके लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. इसके लिए आपको नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में निवेश करना चाहिए.


NPS में निवेश से कमाएं हर महीने


आप अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन स्कीम अकाउंट खोल सकते हैं. एनपीएस अकाउंट से आपकी पत्नी को 100 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम मिलेगी. साथ ही हर महीने पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम होगी. इतना ही नहीं एनपीएस अकाउंट के साथ आप तय कर सकते हैं कि आपकी पत्नी को हर महीने पेंशन मिले. इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र पूरी होने पर पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेगी. आप न्यू पेंशन सिस्टम इन एनपीएस अकाउंट में सुविधा अनुसार हर महीने रुपए जमा करा सकते हैं. मात्र 1000 की रकम से भी पत्नी के नाम पर एनपीएस अकाउंट खोला जा सकता है. नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी एनपीएस अकाउंट चला सकते हैं.


इस बार महिला दिवस को बनाएं खास


इस बार महिला दिवस पर पत्नी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए न्यू पेंशन स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा कर निवेश करते हैं तो भविष्य में आपकी पत्नी आत्मनिर्भर रहेगी. मिसाल के तौर पर आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है. एनपीएस अकाउंट में हर महीने  5000 का निवेश करते हैं और अगर निवेश पर 10 फीसद रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उसके अकाउंट में भारी भरकम रकम इकट्ठा हो जाएगी. इसमें से लाखों रुपए 60 वर्ष की उम्र पर मिल जाएंगे. लगातार प्रत्येक महीने आजीवन तक पेंशन के रूप में रुपए मिलते रहेंगे. न्यू पेंशन स्कीम के तहत 25 साल की उम्र में एनपीएस में हर महीने सिर्फ 4500 रुपये के साथ निवेश शुरू करता है, तो 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद हर महीने करीब 51 हजार रुपये की पेंशन मिल सकती है. इसमें एन्‍यूटी 60 फीसदी रखना होगा.