(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Yoga Day Celebration: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, संभागीय आयुक्त ने दिलाई इस बात की शपथ
International Yoga Day 2023: सांवरमल वर्मा ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग की ओर से यह कार्यक्रम रखा गया है. योग दिवस पर सभी को संकल्प लेना चाहिए की योग हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है.
International Yoga Day Celebration: राजस्थान के भरतपुर जिले में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 (International Yoga Day 2023) के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर योग शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन भरतपुर पुलिस परेड ग्राउंड पर हुआ. जिला मुख्यालय पर आयोजित योग शिविर का शुभारंभ संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. योग शिविर में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम लोगों ने भाग लिया. भरतपुर में तहसील मुख्यालयों पर तथा विभिन्न संस्थाओं ने भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए. न्यायालय परिसर में न्यायिक कर्मचारियों और अधिकारीयों ने भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर योग करने से निरोगी रहने के गुण बताए.
मतदान करने की दिलाई शपथ
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर आयोजित हुए कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते बढ़-चढ़कर मतदान करने की शपथ भी दिलाई. योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोकबंधु,पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार,सीओ नगेंद्र कुमार सहित जिले के आला अधिकारी, आयुर्वेद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
क्या कहना है संभागीय आयुक्त का
सांवरमल वर्मा ने कहा कि आज योग दिवस है. योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग की ओर से यहां कार्यक्रम रखा गया है. योग दिवस पर सभी को संकल्प लेना चाहिए की योग हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. योग करने से शरीर तो स्वस्थ्य रहता ही है मन को भी शान्ति मिलती है. इसलिए सभी को कुछ देर योग करना चाहिए अगर हम स्वस्थ्य रहेंगे तो देश में खुशहाली आएगी. देश तरक्की करेगा. योग शिविर के बाद सभी को छाछ पिलाकर योग दिवस की शुभकामनाए दी गईं.
ये भी पढ़ें