Yoga Day 2024: CM भजनलाल शर्मा ने जयपुर में किया योग, अलग-अलग जिलों के कार्यक्रम में मंत्री हुए शामिल
International Yoga Day 2024: सीएम भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में योग किया. जबकि 23 मंत्रियों ने अपने-अपने प्रभार वाले इलाके में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Happy Yoga Day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज (21 जून) को राजधानी जयपुर से लेकर पूरे प्रदेश में योग किया जा रहा है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने योग किया. वहीं 23 मंत्रियों ने अपने-अपने प्रभार वाले इलाके में योग को बढ़ावा देने के लिए आमजन के साथ योग किया.
सीएम भजन लाल शर्मा ने इसे पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मंत्रियों के जिले तय किए थे. गुरुवार की देर रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभिन्न जिलों का प्रभारी नियुक्त किया. उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी को अजमेर और केकड़ी जिले और उपमुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमचन्द बैरवा को चित्तौड़गढ, प्रतापगढ और राजसमंद का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
इन मंत्रियों ने भी किया योग
इसी प्रकार कृषि और उद्यानिकी मंत्री किरोड़ी लाल को अलवर, खैरथल-तिजारा, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह को बीकानेर और अनूपगढ़, उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दौसा, गंगापुर सिटी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को जोधपुर, जोधपुर-ग्रामीण और फलौदी, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कन्हैयालाल को नागौर, डीडवाना-कुचामन, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण और दूदू, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को भरतपुर, डीग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत को चूरू और झुन्झुनू में रहे.
वहीं खाद्य मंत्री सुमित गोदारा को श्रीगंगानगर , हुनमानगढ, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत को बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी को बांसवाडा, डूंगरपुर और राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा को उदयपुर, सलुम्बर का जिम्मा सौंपा गया है. वन मंत्री संजय शर्मा को सीकर और नीमकाथाना, सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक को कोटा और सवाई माधोपुर, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पाली, ब्यावर और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को टोंक, बूंदी जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
पंचायती राज राज्यमंत्री ओटा राम देवासी को झालावाड , बारां, सार्वजनिक निर्माण राज्यमंत्री डॉक्टर मंजू बाघमार को भीलवाड़ा, शाहपुरा, राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह को कोटपूतली-बहरोड, उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण कुमार केके. विश्नोई को सिरोही, जालौर, सांचौर और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम को करौली, धौलपुर जिले के प्रभारी बनाया गया है.
प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में मुख्यालय पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी आज (21 जून) को आयोजित होने वाले समारोह में भाग ले रहे हैं. योग दिवस के मौके पर प्रदेश भर में जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और ग्राम पंचायत स्तर पर समारोह आयोजित किए गए हैं.