Happy Yoga Day 2024: राजस्थान के जोधपुर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के मौके विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. कुलपति प्रो वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज (21 जून) को जोधपुर के ऐतिहासिक स्थल घंटाघर पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 12 घंटा विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा गत्यात्मक शशांक भुजंगासन का अभ्यास कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा है.

 

कुलपति प्रो वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस साल योग दिवस की थीम "स्वयं एवं समाज के लिए योग" रखी गई हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा पूरे शहर में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विवि के योग विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया था. योग का प्रतिदिन अभ्यास शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक है. यह तनाव को कम करता है, लचीलापन और शक्ति बढ़ाता है और समग्र कल्याण को बढ़ावा देता है. 

 

कई दिन से चल रही थी तैयारी

कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जोधपुर के एतिहासिक स्थल घंटाघर पर विश्व कीर्तिमान बनाया जा रहा है. इसके लिए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और प्राचार्य, योग और प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. चन्द्रभान शर्मा के निर्देशन में आईआईटी, निफ्ट, एफडीडीआई, कृषि विवि, काजरी, उम्मेद स्टेडियम, कोणार्क आर्मी एरिया, रातानाडा पुलिस लाईन, आर्मी बेस नाग तालाब, ग्रामीण पुलिस लाइन आदि संस्थानों में विश्वविद्यालय के योग विशेषज्ञों द्वारा सामूहिक योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया.

 

कोणार्क आर्मी एरिया में आज 21 जून को सुबह 6 बजे 800 से अधिक जवानों को सामूहिक रूप से योगाभ्यास करवाया गया. वहीं गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक खंड के सामने स्थित पार्क में अखंड शशांक भुजंगासन का कुलपति सहित लगभग 300 शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने पूर्वाभ्यास किया था. उम्मेद स्टेडियम, जोधपुर में विश्वविद्यालय के योग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रभान शर्मा ने अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं और आमजन को योगाभ्यास करवाया गया.

 

इसके साथ ही सायंकालीन अध्ययन संस्थान जेएनवीयू ओल्ड कैम्पस में कायचिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. भानुप्रिया चौधरी और उनकी टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 14 से 21 जून 2024 के मध्य किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों रोगी लाभान्वित हो रहे हैं.