International Yoga Day: भरतपुर में प्रशासनिक अधिकारियों ने किया योगाभ्यास, मतदान करने की भी दिलाई शपथ
Rajasthan News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर जिला मुख्यालय पर योग शिविर का आयोजन भरतपुर पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया. जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए योग शिविर का शुभारंभ संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने किया. योग शिविर में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी आमजन सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को इसी वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को देखते मतदान करने की शपथ भी दिलाई.
क्या कहना है संभागीय आयुक्त का?
इस मौके पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि आज योग दिवस है. योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग की ओर से यहां कार्यक्रम रखा गया है योग दिवस पर सभी को संकल्प लेना चाहिए कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. योग करने से शरीर तो स्वस्थ्य रहता ही है मन को भी शान्ति मिलती है इसलिए सभी को कुछ देर योग करना चाहिए. अगर हम स्वस्थ्य रहेंगे तो देश में खुशहाली आयेगी देश तरक्की करेगा. योग शिविर समाप्त होने के बाद सभी को छाछ पिलाकर योग दिवस की शुभकामनाएं दी.
दुनिया भर में 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जाता है और इस बार बुधवार, 21 जून मनाया जा रहा है. बता दें कि पहला 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस', 21 जून 2015 को मनाया गया था. योग दिवस को मनाए जाने का प्रस्ताव सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन में किया था. इसके बाद UN ने इस बारे में एक प्रस्ताव लाकर 21 जून को 'इंटरनेशनल योग डे' मनाने की घोषणा की. तब से हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़े: मंत्री और अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, FIR दर्ज करने की रखी मांग, क्या है मामला?