International Yoga Day: राजस्थान की राजस्धानी जयपुर से इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व रिकॉर्ड बनने वाला है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने यह कार्यक्रम शुरू कराया है. इसका कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवां और जयपुर की सांसद ने किया है. 


ऐसा कार्यक्रम जयपुर में पहली बार हो रहा है. डॉ सौम्या गुर्जर ने इस अवसर पर कहा की योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और हमारी पुरातन परंपरा भी रही है. हमें प्रतिदिन अपने शरीर को स्वस्थ रखने और शहर को स्वच्छ रखने के लिए योग को दैनिक जीवन में अपनाना आवश्यक है, क्योंकि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूती देता है.


डिप्टी सीएम ने बताया महत्व
इस अवसर पर डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवां ने कहा कि योग सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास भी है. जो स्वस्थ शरीर के साथ तनावमुक्त जीवन और एकाग्रता व समर्पितता का भाव जागृत करता है. अतः आप सभी भी 'ऊर्जावान व स्वस्थ राजस्थान' के निर्माण के लिए योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए संकल्पित हों. मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने अभी अपनी बात कही है.


क्या है कार्यक्रम?
महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि आज और कल 17 को नगर निगम ग्रेटर 48 योग संस्थाओं के साथ मिलकर 1500 मिनट योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. जिसमें बिना रुके लगातार योग संस्थानों द्वारा योगासन किए जाएंगे यह कार्यक्रम 16 जून को प्रातः 7:00 बजे से भटृरक जी की नसिया स्थित इंद्रलोक सभागार में शुरू हो चुका है. कल 17 जून सुबह 7:00 बजे तक लगातार विभिन्न योगाचार्यों, योग प्रशिक्षको द्वारा योगासन ,सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


राजस्थान में इस डेट तक नहीं लगवाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो होगा एक्शन, देना होगा 5 हजार जुर्माना