Jaipur News: जयपुर संभाग के जयपुर, अलवर और दौसा जिले में 1 जुलाई शाम 5.30 बजे से 2 जुलाई शाम 5.30 बजे तक अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी. इस बात की जानकारी जयपुर संभागीय आयुक्त (Jaipur Divisional Commissioner) ने दी है. कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है. बता दें कि उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद से पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू है.


किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री ने भी लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है. दरअसल, उदयपुर हत्याकांड के बाद लोगों में रोष और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सरकार भरोसा दिला चुकी है कि इस मामले में पूरा न्याय मिलेगा.






इस बीच राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने नफरती भाषण के आरोप में एक मौलवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें इन लोगों ने पैगंबर के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कथित तौर पर सिर कलम करने का आह्वान किया. सूत्रों ने बताया कि पुलिस को शक है कि 17 जून को अजमेर दरगाह के मुख्य प्रवेश द्वार से दिए गए नफरती भाषण से उकसावे में आकर दो लोगों ने मंगलवार को उदयपुर में एक दर्जी की हत्या कर दी. सूत्रों ने बताया कि दर्जी की हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने वही नारे लगाए जो उस दिन नफरती भाषण के दौरान लगाए गए थे. गिरफ्तारी के बाद मौलवी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


Bundi News: मौलाना मुफ्ती नदीम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जमानत पर कल सुनवाई


Churu News: दही को लेकर पति से विवाद, 9 महीने के बेटे के साथ पत्नी ने काटा गला, महिला की मौत