Invest Rajasthan Summit 2022: जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अब राजस्थान (Rajasthan) में दिलचस्पी दिखाई है. राजधानी जयपुर (Jaipur) में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 के उद्घाटन पर उन्होंने कई बड़ी घोषणनाएं की. दो दिवसीय समिट के पहले दिन अडानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) संग नजर आए. उन्होंने इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पर खुशी जताई. उन्होंने एलान किया कि अडानी ग्रुप राजस्थान में 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत के बाद दो प्रस्तावों की मंजूरी भी मिल गई.
एक मंच पर नजर आए अडानी और सीएम गहलोत की चर्चा
पहले प्रस्ताव के मुताबिक अडानी ग्रुप दो मेडिकल कॉलेज बनाएगा. दूसरे प्रस्ताव में कहा गया है कि उदयपुर (Udaipur) में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा. एक मंच पर नजर आए अडानी और गहलोत की चर्चा पूरे देश में हो रही है. टोरेंट ग्रुप ने भी 5 जिलों में निवेश करने की इच्छा जताई. चेयरमैन सुधीर मेहता ने ऐलान किया कि "हम गैस डिस्ट्रिब्यूशन के क्षेत्र में निवेश करने जा रहे हैं. सोलर और हायड्रोजन के क्षेत्र में भी निवेश किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से बातचीत में एक और प्रपोजल मिला है.
टोरेंट ग्रुप ने भी 5 जिलों के लिए निवेश करने का किया एलान
हम प्रपोजल को स्वीकार करते हुए जयपुर में क्रिकेट एक्सीलेंस के लिए एकेडमी खोलने का एलान करते हैं. जयपुर की क्रिकेट एकेडमी वर्ल्ड की बेहतरीन होगी." अडानी और मेहता की ओर से खेल क्षेत्र में की गई घोषणा के दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी पास ही खड़े थे. दोनों निवेशकों की घोषणाओं के बाद गहलोत ने पास ही खड़े बेटे वैभव को बोलने का इशारा किया. पिता के कहने पर वैभव ने गौतम अडानी और सुधीर मेहता का उदयपुर में स्टेडियम और जयपुर में क्रिकेट एकेडमी के लिए धन्यवाद दिया.