(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Invest Rajasthan Summit 2022: अडानी-गहलोत की तस्वीर पर शुरू हुई सियासत, जानें- किसने क्या कहा
इन्वेस्ट राजस्थान समिट में गहलोत और अडानी को साथ देखने के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. तस्वीर को लेकर बीजेपी ने अशोक गहलोत पर तंज कसा है.
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट की शुरूआत होते ही सूबे में सियासत गर्मा गई है. सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार की ओर से आयोजित की जा रही इस समिट में अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल समेत देश की कई नामी कंपनियों के उद्योगपति शिरकत करने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में हो रही इस समिट में उद्योगपतियों की मान-मनुहार का खास ख्याल रखा जा रहा है. सबसे खास बात है कि समिट के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने अडानी को ठीक बाएं और अग्रवाल को दाएं तरफ अपने करीब बैठाया है. मंच पर गहलोत और अडानी के बीच हो रही गुफ्तुगू की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
बीजेपी ने उठाया यह सवाल
इन्वेस्ट राजस्थान समिट में गहलोत और अडानी को साथ देखने के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने सवाल किया, "जनता यह बात समझ नहीं पा रही है कि अडानी में ऐसी कौनसी विशेष योग्यता है, जो अशोक गहलोत जी ने उन्हें अपने पास बैठा रखा है?" इस सवाल के साथ बीजेपी ने कांग्रेस की एक पोस्ट भी शेयर की है. जिसमें कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था. कांग्रेस ने लिखा था, "सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक पीएम मोदी के खास मित्र अडानी के हाथ आ चुके हैं, जनता यह बात समझ नहीं पा रही है कि अडानी में ऐसी कौनसी विशेष योग्यता है, जो सिर्फ मोदी सरकार को ही दिखाई दे रही है."
पूनिया ने किया कटाक्ष
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "कल तक जो था विरोधी, आज बना मनमीत, धन की जगी उम्मीद तो बदली अपनी रीत." पूनिया ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए यह कटाक्ष किया है. पोस्ट किए वीडियो में बीजेपी नेता ने राहुल गांधी के बयान पर गहलोत को घेरा है.
अडानी करेंगे 65 हजार करोड़ का निवेश
इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दौरान गौतम अडानी ने राजस्थान के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच से सात साल में उनकी कंपनी राजस्थान में करीब 65 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रही है. अडानी ने उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम और दो मेडिकल कॉलेज बनाने की भी घोषणा की है. कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने अडानी को दुनिया में दूसरे नंबर के अमीर बनने की बधाई भी दी.
ये भी पढ़ें