(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Invest Rajasthan Summit 2022: अडानी-गहलोत के बीच गुफ्तगू, सियासी चर्चा तेज, इन्वेस्ट समिट में क्या हुआ एलान?
इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दौरान गौतम अडानी ने राजस्थान के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में उनकी कंपनी राजस्थान में करीब 65 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रही है.
Invest Rajasthan Summit 2022: राजस्थान में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करने के लिए राजधानी जयपुर में दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आगाज हो चुका है. गुलाबी नगर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में इस समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस बिजनेस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत समेत अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी और आर्सेलर कंपनी के लक्ष्मीनिवास मित्तल समेत कई बड़े उद्योगपतियों ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिजनेसमैन गौतम अडानी से चर्चा करते नजर आए.
'65 हजार करोड़ा का निवेश की योजना'
इस इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दौरान गौतम अडानी ने राजस्थान के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच से सात सालों में उनकी कंपनी राजस्थान में करीब 65 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रही है.
10.44 लाख करोड़ के निवेश पर साइन
उद्घाटन सत्र में माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, श्रीमती शकुंतला रावत का स्वागत भाषण होगा. इसके पश्चात् अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्थान सरकार, श्रीमती वीनू गुप्ता इन्वेस्ट राजस्थान पर प्रेजेंटेशन देगी और महानिदेशक, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), श्री चंद्रजीत बनर्जी का विशेष उद्बोधन होगा. सत्र में प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं रीको अध्यक्ष, रीको, श्री कुलदीप रांका धन्यवाद ज्ञाापित करेंगे. ‘‘कमिटेड डिलिवर्ड‘ थीम के साथ 10.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित करके राज्य सरकार ने एक नवीन बेंचमार्क स्थापित किया है.
25 इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च होंगे
इसी के चलते राजस्थान में पहली बार एक साथ 25 रीको इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च किए जाएंगे. शुक्रवार को समिट के पहले दिन राजस्थान के 16 जिलों में 1638 हैक्टेयर में तैयार किए जा रहे ये 25 इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च होंगे. इनमें अलग-अलग इनवेस्टर्स के लिए 5648 प्लॉट्स तैयार किए गए हैं. अब तक आम तौर पर हर साल 5 से 10 रीको के इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च किए जाते हैं. लेकिन इस बार पहली बार 25 इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च होंगे. कांग्रेस की वर्तमान सरकार में 52 इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च किए गए हैं. कालेसरा (अजमेर), बड़ली (अजमेर), फतेहपुरा सामेलिया (भीलवाड़ा), तेजपुर (चितौड़गढ), तूंगा (जयपुर), माथासूला (जयपुर), लोहावट (जोधपुर), चटालिया (जोधपुर), खुड़ियाला (जोधपुर), श्रीनगर (टोंक), बोरखण्ड़ी कला (टोंक), चौसला (टोंक), शाहड़ोद (अलवर), सलारपुर (अलवर), आमली (उदयपुर), कुरज (राजसमंद), बिठन (जालौर), पीपेला रोहिड़ा (सिरोही), सोनियाना (चितौड़गढ), तालाब गांव (बूंदी), बपावर (कोटा), केरवा (जैसलमेर), भणियाना (जैसलमेर), रामा आसपुर (डूंगरपुर), गोल (नागौर) में यह रीको इंडस्ट्रियल एरिया शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें