IPL Auction 2023 Rajasthan Royals: कोटा के कुणाल को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा है. कुणाल राठौड़ राजस्थान (Rajasthan) की ओर से आईपीएल (IPL) में खेलेंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज कुणाल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. कल ही उन्होंने रणजी (Ranji) मैच खेलते हुए केरल के खिलाफ 75 रन का स्कोर किया है. कुणाल को बतौर विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप में लिया गया है. परिवार का विश्वास है कि कुणाल एक दिन इंडिया टीम में खेलेगा. कुणाल के पिता अजय सिंह आईएमटीआई में प्रोग्रामर हैं. उन्होंने बताया कि कुणाल का अंडर-19 वर्ल्डकप (Under 19 World Cup) में भी चयन हो गया था, लेकिन पासपोर्ट के कारण टूर्नामेंट खेलने नहीं जा सके.
कुणाल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
पिता अजय सिंह का कहना है कि बड़ा बेटा दीक्षांत क्रिकेट खेलता था. कुणाल भी बड़े भाई की देखादेखी क्रिकेट खेलने लगा. पथरीली जगह से शुरू कर क्रिकेट के मैदान में धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा. क्रिकेट के प्रति दीवानगी पर मां निर्माला सिंह का कहना है कि कुणाल बचपन में दरवाजे पर बॉल को बांधकर बैट मारता रहता था. कई बार परिजनों से डांट भी खानी पड़ी. पिता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मुंबई इंडियंस से भी 23 अक्टूबर को कॉल आया था.
ट्रायल देने के बाद राजस्थान रॉयल्स से फोन आया. खिलाडियों की सूची में कुणाल का नाम 284वें नंबर पर था. पिता को उम्मीद थी कि कुणाल का चयन होगा. उन्होंने कहा कि सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy), विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) समेत अन्य प्रतियोगिताओं में कुणाल प्रतिभा दिखा चुका है. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद अब कुणाल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बना है. अभी रणजी ट्रॉफी भी कुणाल खेल रहा है. रणजी ट्रॉफी में कुणाल का अच्छा प्रदर्शन रहा है.
दादी की आंखों में झलक आए आंसू
राजस्थान रॉयल्स में चयन होने के बाद घर पर कुणाल को बधाई देने वालों का तांता लगा है. लोग फोन पर भी शुभकामनाएं दे रहे हैं. कुणाल की दादी विद्यारानी पोते की सफलता से काफी खुश हैं. खुशी के आंसू उनकी बातों से झलकते हैं. उन्होंने कहा कि पोते ने परिवार का नाम रोशन कर दिया. कुणाल के दादा बलदेव सिंह राठौड़ वेटलिफ्टिंग में मिस्टर राजस्थान रहे हैं. चाचा अमित सिंह डॉक्टर हैं. उनका कहना है कि कोटा में आईआईटी और नीट प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कुणाल की सफलता मार्गदर्शक हो सकती है. कड़ी मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता का मिलना निश्चित है.