Rajasthan: IPS बीजू जॉर्ज होंगे जयपुर पुलिस के नए मुखिया, आनंद श्रीवास्तव का इस पद हुआ तबादला
Rajasthan IAS-IPS Transfer List: राजस्थान में तीन आईएएस और दो आईपीएस अफसरों की तबादला सूची हुई है. जयपुर के वर्तमान कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है.
Rajasthan IPS Transfer List: जयपुर को नए पुलिस कमिश्नर मिल गए हैं. आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर के नये पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. वर्तमान कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को एडीजी कानून व्यवस्था बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, तीन आईएएस और दो आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई है.
IPS के वरिष्ठ अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर पुलिस के अगले आयुक्त होंगे. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. 'राज्य सरकार ने जोसेफ को जयपुर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का फैसला लिया है. आनंद श्रीवास्तव जयपुर के वर्तमान पुलिस आयुक्त हैं. वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी जोसेफ वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सतर्कता के पद पर तैनात हैं.
2018 में आनंद श्रीवास्तव बने थे कमिश्नर
राज्य में चुनावी साल में तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. दिसंबर 2018 में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद आनंद श्रीवास्तव को जयपुर पुलिस आयुक्त बनाया गया था.
राजस्थान में 3 IAS अफसरों के तबादले
इसके अलावा, राजस्थान में तीन आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. बीकानेर के वर्तमान संभागीय आयुक्त भानू प्रकाश एटूरू अब प्रदेश के गृह विभाग के शासन सचिव होंगे. वहीं, सरवण कुमार, जो मौजूदा समय में गृह विभाग के शासन सचिव हैं उन्हें विभागीय जांच आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, राजफैड जयपुर की प्रबंध निदेशक उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त बीकानेर के पद पर तैनात किया गया है.
वहीं, तबादला लिस्ट में सूचित किया गया है कि आईएस अफसर मेघराज सिंह रतनू, पंजीयक सहकारिता विभाग राजस्थान जयपुर अपने वर्तमान पद के कार्य के साथ-साथ प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक संपादित करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने उदयपुर पहुंचीं साइना नेहवाल, युवा खिलाड़ियों को यह दिया संदेश