IRCTC Rajasthan Tour Package: जोधपुर से लेकर जैसलमेर तक, IRCTC का ये पैकेज आपको बजट में कराएगा राजस्थान के सभी बड़े शहरों की सैर
आईआरसीटीसी खास राजस्थान के बड़े शहरों की सैर कराने के लिए लाया है स्पेशल पैकेज. इस पैकेज में आप कम पैसे में घूम सकते हैं यहां के सभी बड़े शहर. जानते हैं डिटेल्स.
अगर इन छुट्टियों में राजस्थान जाने की योजना बना रहे हैं लेकिन इस टूर में बहुत पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो आईआरसीटीसी के इस नये और अलग पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज में आप ट्रेन, प्लेन या बस किसी भी ट्रांसपोर्ट सिस्टम का चयन कर सकते हैं क्योंकि आईआरसीटीसी के इस पैकेज में वाहन चुनने की सुविधा आपके ही हाथ में है.
आईआरसीटीसी का ये पैकेज जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर-जयपुर के नाम से है और इसकी शुरुआत और अंत जयपुर में ही होगी. जयपुर तक आप जिस भी माध्यम से पहुंचना चाहते हैं, पहुंच सकते हैं वहां के स्टेशन या एयरपोर्ट से आपको इस पैकेज के अंतर्गत कैब में बैठाया जाएगा और पांच रातों और छ: दिनों वाले इस टुअर पैकेज की शुरुआत होगी.
ऐसे आगे बढ़ेगी यात्रा –
- यात्रा के पहले दिन आपको जयपुर के रेलवे स्टेशन/बस स्टेशनय/एयरपोर्ट से लिया जाएगा और हवा महल, जंतर मंतर आदि जगहों पर घुमाकर यहीं स्टे कराया जाएगा.
- दूसरे दिन नाशते के बाद जयपुर के लिए रवानगी होगी. यहां भी जल महल अमर किला आदि जगहों की साइट सीइंग होगी और रात यहीं रोका जाएगा.
- यात्रा के तीसरे दिन नाशते के बाद जोधपुर के लिए यात्री निकलेंगे. यहां मेहरानगढ़ किला देखेंगे. इसके बाद चौथे दिन जोधपुर और जैसलमेर दोनों घुमाए जाएंगे.
- यहां नाश्ते के बाद यात्री उम्मेद भवन संग्रहालय देखेंगे और जैसलमेर के लिए आगे बढ़ा जाएंगे. शाम को सैम सैंड ड्यून्स जाएंगे और जैसमलमेर में ही ठहरेंगे.
- इसके बाद जैसलमेर से बीकानेर घुमाया जाएगा और बीकानेर से वापस जयपुर पहुंचकर यात्रियों का ये टुअर खत्म हो जाएगा.
क्या है कीमत –
इस टुअर की कीमत आप जिस तरह का पैकेज चुनते हैं उसके हिसाब से है. ये स्टैंडर्ड, डीलक्स और लग्जरी तीन कैटेगरी में एवेलेबल है. पैकेज के हिसाब से आपके ग्रुप का साइज और कार होगी. जैसे इंडिगो, डिजायर में चार लोगों का ग्रुप जाएगा तो इनोवा, ज़ाइलो में 6 लोगों का. सिंग्ल ऑक्यूपेंसी में ये टुअर आपको अधिकतम चार लोगों वाले ग्रुप को चुनने पर 35 हजार के आसपास पड़ेगा. ये स्टैंडर्ड पैकेज की कीमत है. डीलक्स और लग्जरी की कीमत ज्यादा है.
इसी पैकेज में दो लोग होंगे तो कीमत 18 हजार रुपए के करीब पहुंचेगी और तीन लोगों में 14 हजार रुपए के आसपास.
अगर इनोवा जैसी बड़ी गाड़ियों में 6 लोगों के ग्रुप वाला पैकेज चुनते हैं तो टुअर की शुरुआत 17 हजार रुपए से होगी और तीन लोगों के होने पर कीमत कम होकर 12 हजार के आसपास आ जाएगी.
इस पैसे में हर जगह जाने की कैब के साथ ही, ठहरने की व्यवस्था और पांच ब्रेकफास्ट दिए जाएंगे. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है – irctctourism.com
यह भी पढ़ें: