अगर इन सर्दियों में कहीं जाने की योजना है और प्लान में राजस्थान की सैर करना है तो आईआरसीटीसी के ‘रॉयल राजस्थान’ (Royal Rajasthan) पैकेज का चुनाव कर सकते हैं. वैसे भी सर्दियों के मौसम में यात्रियों को राजस्थान जाना भाता है. विंटर वैकेशंस शुरू होने के पहले आप भी इस पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं. इसके अंतर्गत आपको बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर की सैर करायी जाएगी. ये आठ रातों और नौ दिनों का पैकेज आपको तकरीबन 37000 का पड़ेगा. इस पैसे में आपके ठहरने और दो टाइम के खाने की व्यवस्था भी शामिल है.


भोपाल से मिलेगी ट्रेन –


इस टुअर की शुरुआत होगी भोपाल रेलवे स्टेशन से. यहां से ट्रेन पकड़कर यात्री अगले दिन सुबह जयपुर पहुंचेंगे. जयपुर में साइट सीइंग करायी जाएगी जिसमें हवा महल और जंतर मंतर जैसी जगहों पर यात्रियों को घुमाया जाएगा.


अगले दिन यात्री जोधपुर के लिए रवाना होंगे. जोधपुर में मेहरानगढ़ किला और उमेद भवन म्यूजियम जैसे स्थलों की सैर के बाद जैसलमेर के लिए रवानगी हो जाएगी. यहां फोर्ट और हवेली वगैरह घूमने के बाद यात्री अगले दिन बीकानेर जाएंगे. बीकानेर के बाद आखिरी स्पॉट के रूप में फिर से जयपुर के लिए वापसी होगी और यहां से यात्री भोपाल की ट्रेन पकड़ लेंगे.


पैकेज का खर्च –


इस पैकेज के अंडर आपको एसी टू की आने-जाने की टिकट मिलेगी. 05 रातों को डीलक्स होटल और एक रात टेन्ट में ठहराया जाएगा. ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा और साइट सीइंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक की व्यवस्था की जाएगी. अगर आप अकेले जाएंगे  तो इस टुअर के लिए खर्च करने होंगे 37,900 रुपए. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति खर्च आएगा 28000 रुपए. तीन लोग होंगे तो खर्च कम होकर 26,700 रुपए हो जाएगा. विस्तार से जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Bihar News: UPSC, BPSC की सिर्फ प्री परीक्षा पास करने पर बिहार की छात्राओं को मिलेगा बंपर इनाम, जानिए – कितने लाख की रकम मिलेगी