Rajasthan News: गहलोत सरकार का दावा- देश में शुरू की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना, हर हाथ को रोजगार देने का है लक्ष्य
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अब राज्य सरकार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरों के हर जरूरतमंद परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराएगी.
Rajasthan Indira Gandhi Shahari Rojgar Yojana: राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को देश की पहली सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत हो गई है. सूबे की सत्ता पर काबिज गहलोत सरकार (Gehlot Government) की इस योजना से हर हाथ को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राजधानी जयपुर में 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' (Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana) का शुभारंभ किया. प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि गांवों की तर्ज पर शहरों में भी हर हाथ को रोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार गंभीर है. पूरे देश में सबसे पहले राजस्थान के शहरवासियों को रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के रूप में ऐतिहासिक पहल की गई है.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अब राज्य सरकार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरों के हर जरूरतमंद परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराएगी. जरूरतमंद परिवार जनाधार से जॉब कार्ड बनाकर रोजगार की मांग करते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए यूपीए सरकार के समय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) शुरू की गई थी. मनरेगा के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले और देश भर में ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार के अवसर आसानी से सुलभ होने लगे. इससे जीवन स्तर में भी सुधार आया.
खानिया की बावड़ी से योजना की हुई शुरुआत
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जब रोजगार का संकट बढ़ा, तो यहीं योजना वरदान साबित हुई. इसी को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्रों में भी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने का ऐतिहासिक फैसला बजट में लिया. गहलोत ने समारोह में योजना संबंधित बुकलेट का विमोचन किया और पांच महिलाओं को जॉब कार्ड वितरित किए. सीएम आगरा रोड स्थित 18वीं शताब्दी में निर्मित ऐतिहासिक खानिया की बावड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने करनी चलाकर और स्मारिका पट्टिका का अनावरण कर योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने मजदूरों से संवाद किया और उन्हें आवश्यक संसाधन (औजार) वितरित किए. मौके पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं से अंग्रेजी में संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया.
मंत्री शांति धारीवाल बोले- लोगों को मिल रहा आर्थिक संबल
सीएम ने बावड़ी के बाहर स्थानीय बुजुर्गों से बातचीत कर पेंशन और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की संबंधित जानकारी ली. समारोह में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हर हाथ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. रोजगार की गारंटी से बेरोजगारी के खिलाफ यह अभियान चलाया है. राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को आर्थिक संबल मिल रहा है. वहीं आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि शहरों में भी हर हाथ को रोजगार उपलब्ध कराना सबसे बड़ा कार्य है. यह योजना शहरों के लिए वरदान साबित होगी.
ये भी पढ़ें- Jodhpur News: शहरी रोजगार योजना को लेकर जोधपुर पहुंचे मंत्री सुभाष गर्ग, ED, CBI, IT को लेकर कही ये बात
यहां ली सकती है योजना के बारे में जानकारी
इसके अलावा जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है. स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने योजना के बारे में जानकारी दी. योजना से संबंधित जानकारी वेब पोर्टल www.irgyurban.rajasthan.gov.in भी ली जा सकती है. समारोह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष और किशनपोल विधायक अमीन कागजी, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा शामिल रहे.
इसके अलावा नगर निगम हैरिटेज के उपमहापौर मोहम्मद असलम फारूकी, नगरीय विकास और आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेंद्र सोनी, हैरिटेज आयुक्त विश्राम मीणा सहित अन्य उच्चाधिकारी और आमजन मौजूद रहे. इस राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों से जिला प्रभारी मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और श्रमिक जुड़े.
योजना में होंगे इस तर के काम
इस योजना में पर्यावण सरंक्षण कार्य, जल संरक्षण संबंधी कार्य, स्वच्छता और सेनिटेशन संबंधित कार्य, सम्पति विरूपण रोकने से संबंधित कार्य, कन्वर्जेंस कार्य, सेवा संबंधित कार्य, हैरिटेज संरक्षण संबंधित कार्य सहित अन्य कई तरह के कार्य होंगे.
योजना में अभी तक
- योजना में 800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
- 2.25 लाख से अधिक जॉब कार्ड अभी तक बनाए गए.
- 3.51 लाख से अधिक सदस्य योजना से जुड़े
- 99 हजार परिवारों की ओर से रोजगार की मांग की गई
- 100 दिन एक साल में प्रति परिवार को रोजगार मिलेगा
- 31 हजार से अधिक ऑनलाइन मस्टररोल जारी
- 259 रूपये प्रतिदिवस अकुशल श्रमिक की मजदूरी
- 271 रुपये मेट की हर दिन मजदूरी
- 283 रुपये कुशल श्रमिक की हर दिन मजदूरी
- 18 से 60 साल की आयु वाले सदस्य काम कर सकते हैं.
- ई-मित्र से भी जना आधार कार्ड के जरिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा.
ये भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2022: राजस्थान के इन शहरों में 10 से 24 सितंबर तक होगी अग्निवीरों की भर्ती, जानें डिटेल