Rajasthan Indira Gandhi Shahari Rojgar Yojana:: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने वाला राजस्थान (Rajasthan) देश का एकमात्र राज्य है. यह योजना शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों को रोजगार और विकास कार्यों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी. यह बात राजस्थान के चिकित्सा मंत्री और कोटा (Kota) जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने एक समारोह में कही है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की बदौलत गांवों में हर जरूरतमंद को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में भी रोजगार मिलेगा.


उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार की गारंटी देने वाला राजस्थान पहला राज्य है. इसमें घर बैठे जरूरतमंद नागरिकों को काम मांगने पर नजदीकी स्थान पर रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस योजना में बजट की कमी नहीं रहेगी. शहरी क्षेत्र में निकायों को आवश्यक कार्य के लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी. पर्यावरण, जल संरक्षण से लेकर स्वच्छता, सम्पत्ति निरूपण हेरिटेज संरक्षण और सेवा संबंधी कार्य समय पर पूरे कराए जा सकेंगे.


'हर साल परिवार को 100 दिन का रोजगार'


जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह योजना शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए जीवनदायिनी साबित होगी. हर साल परिवार को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा. इसके लिए महिलाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा. स्थानीय स्तर पर कार्य उपलब्ध कराए जाएंगे. हर वार्ड में 18 से 60 आयु वर्ग के नागरिक रोजगार की मांग कर सकेंगे. निकाय उन्हें निर्धारित समय में रोजगार उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि देश भर में नि:शुल्क दवा, नि:शुल्क जांच और चिरंजीवी योजना लागू करने वाला राजस्थान दूसरे प्रदेशों के लिए अनुकरणीय है.


ये भी पढ़ें- Kota News: मालकिन और लीज होल्डर के विवाद में फसे बच्चे, 10 घंटे तक 25 छात्रों को बनाया गया बंधक


हर वार्ड में होंगे काम


वहीं कोटा के डीएम ओपी बुनकर ने कहा कि जिले में सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद नागरिकों को समय पर रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. हर वार्ड में कार्य शुरू कर आधारभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से विकसित किया जाएगा. उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए हर परिवार को जनआधार बनवाने, पंजीयन करवाने और रोजगार की मांग करने का सुझाव दिया.


जॉब कार्ड और औजारों का वितरण


चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने नागरिकों को जॉब कार्ड और नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराए गए नवीन औजारों की पूजा-अर्चना कर श्रमिकों को प्रदान किए. पंजीयन करा चुके नागरिकों को फावड़ा, गैंती, परात, करनी और दूसरे आवश्यक औजार प्रदान कर कार्य का शुभारंभ किया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का पहला चरण पूरा, अब 12-15 सितंबर तक होगा ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता