Rajasthan News: पशुओं से फसलों को बचाना हुआ आसान, खेतों में तारबंदी कराने पर सरकार से मिलेगी आर्थिक सहायता
Farmers News: राजस्थान फसल सुरक्षा योजना के तहत किसान अब अपने खेत को चारों तरफ से तारबंदी कर सुरक्षित कर सकते हैं. इसमें सरकार आर्थिक रूप से सहायता भी दे रही है.
![Rajasthan News: पशुओं से फसलों को बचाना हुआ आसान, खेतों में तारबंदी कराने पर सरकार से मिलेगी आर्थिक सहायता It is easy to save crops from animals, government will get financial assistance for fencing the fields ANN Rajasthan News: पशुओं से फसलों को बचाना हुआ आसान, खेतों में तारबंदी कराने पर सरकार से मिलेगी आर्थिक सहायता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/fe33dbcb74557e6bac705e0af951f7fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers News: किसानों की फसल बर्बाद होने के कई कारण हैं. एक तो प्राकृतिक, जिसमें बिन मौसम बरसात, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि शामिल हैं. इसके अलावा भी एक बड़ा कारण है पशुओं से बर्बादी. कई बार सुनने में आता है कि नील गाय सहित अन्य पशुओं द्वारा फसल को बर्बाद कर दिया गया है. खेत खुले होने पर किसान भी फसलों को नहीं बचा पाने में नाकाम हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने इसका समाधान निकाला है. राजस्थान फसल सुरक्षा योजना के तहत किसान अब अपने खेत को चारों तरफ से तारबंदी कर सुरक्षित कर सकते हैं. इसमें सरकार आर्थिक रूप से सहायता भी दे रही है.
सरकार से मिलेगा योगदान, लेकिन शर्तों के साथ
किसान अपने खेतों में तारबंदी करते हैं, तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा 50% का खर्चा दिया जाएगा. बाकी का 50% योगदान किसान को खुद करना होगा. इसमें भी अधिकतम 40000 रुपए ही देय होंगे. साथ ही तारबंदी के लिए सरकार की तरफ से केवल 400 मीटर तक की ही सब्सिडी दी जाएगी. यदि कोई किसान इससे ज्यादा क्षेत्र में तारबंदी करते है, तो इसका भुगतान उन्हें खुद करना होगा.
कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ
इसमें शर्त भी है कि किसान के पास 0.5 हैक्टेयर जमीन होना जरूरी है. साथ ही पहले किसी योजना का लाभ उठा रहे हैं तो इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. योजना में आवेदन के लिए जमीन के कागजात, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज की जरूरत होगी. तारबंदी योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और पूछी गई जानकारी भरकर कृषि विभाग में जमा कराना होगा.
यह भी पढ़ें-
Jodhpur Water Crisis: जोधपुर में फिल्टर प्लांट्स पर पुलिस का पहरा, पानी की बर्बादी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Rajasthan News: पुरानी पेंशन योजना में केंद्र सरकार बनी रोड़ा, जंतर मंतर पर आज RPSC शिक्षक संघ फोरम का प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)