Rajasthan Weather Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई.इससे वहां का मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में इसी तरह के मौसम का अनुमान लगाया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक इस साल मई में जैसी बारिश हुई उसने, 105 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले राजस्थान में मई में सबसे ज्यादा औसत बारिश 1917 में दर्ज की गई थी.
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में इस साल मई में बारिश का औसत 62.4 मिमी था. यह 1917 के बाद दूसरी सबसे अधिक बारिश है,जब औसत बारिश 71.9 मिमी दर्ज की गई थी.इससे पहले, मई 2021 में औसत बारिश 50.5 मिमी दर्ज की गई थी. इस साल राज्य में मई में होने वाली औसत बारिश की तुलना में इस साल 358 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. राजस्थान में मई में आम तौर पर 13.6 मिमी औसत बारिश होती है.
इस साल राज्य के सभी 33 जिलों में अधिक बारिश हुई. इन सभी जिलों में 2022 की तुलना में अधिक बारिश दर्ज की गई. बीकानेर जिले में इस साल 29 मई को 72.8 मिमी बारिश हुई थी. यह इस जिले में अब तक की सबसे अधिक बारिश है. इससे पहले बीकानेर में 1999 में 63.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.प्रदेश के जिन जिलों में जहां 100 मीमी से अधिक बारिश हुई, उनमें सीकर जिले में 125.8 मिमी, नागौर (118.9 मिमी), चूरू और झुंझुनू (107.9 मिमी) शामिल है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान समेत उत्तर भारत में लंबे समय तक पश्चिमी विक्षोभ और एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से ऐसा हुआ है. मई में आमतौर पर दो से तीन दिन के लिए पश्चिमी विक्षोभ और एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन होता है, लेकिन इस साल मई में राजस्थान में कम से कम चार दौर देखे गए. यह छह दिन से अधिक समय तक चला. इससे तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई.