Udaipur Weather Forecast: इस गर्मी में मौसम का अलग ही मिजाज दिखाई दे रहा है.मार्च में बारिश के बाद अब अप्रैल की भारी गर्मी में भी बारिश ने राहत दे दी है. बुधवार दोपहर को बारिश का क्रम शुरू हुआ और इसके बाद कुछ घंटों तक रुकी लेकिन शाम आठ बजे के बाद फिर से बारिश शुरू हो गई.सिर्फ बारिश ही नहीं थी,तेज हवा और लगातार बिजली की कड़कड़ाहट भी साथ-साथ होती रही. आसमान में चारो तरफ बादलों की गर्जना और बिजलियां चमकती रहीं.देर रात इसी तरह से बारिश का दौर जारी रहा.वहीं गुरुवार सुबह ऐसा महसूस हुआ कि गर्मी नहीं सर्दियों के दिन चल रहे हों.यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बे मौसम बारिश हुई है.इससे नुकसान तो कुछ नहीं हुआ,गर्मी से राहत जरूर मिल गई. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का अनुमान लगाया है.
दोपहर की गर्मी के बाद आई राहत की बारिश
दरअसल बुधवार दोपहर तीन बजे से पहले गर्मी का कहर था, लेकिन अचानक बादलों की गर्जना शुरू हो गई.फिर 3.15 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ.तेज हवाओं के साथ करीब 15 मिनट तक बारिश हुई और फिर धूप खिल गई.यहीं सोचा जा रहा था कि तेज धूप निकली तो बारिश नहीं होगी, लेकिन शाम आठ बजे बाद फिर से बिजलियां चमकने लगीं. गर्जना के साथ एक बार फिर बारिश शुरू हुई.खंड वर्षा के रूप में अलग-अलग स्थानों पर और देर रात तक बारिश होती रही.
30 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने एक बाद फिर बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि 26 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक उदयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी और बारिश भी होगी.
ये भी पढ़ें
Kota: कोटा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी मुहिम, गिरफ्तार किए गए 1779 सक्रिय-आदतन अपराधी