Jabalpur Crime News: लूट के इरादे से नकली दाढ़ी-मूंछ लगाकर घर में घुसे आरोपी, जानिए फिर क्या हुआ
MP: जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र में दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ा है. ये भेष बदलकर घरों में घुसते थे और लूट की वारदात को अंजाम देते थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
![Jabalpur Crime News: लूट के इरादे से नकली दाढ़ी-मूंछ लगाकर घर में घुसे आरोपी, जानिए फिर क्या हुआ Jabalpur News accused used to rob by wearing fake beard and mustache public caught and thrashed them ANN Jabalpur Crime News: लूट के इरादे से नकली दाढ़ी-मूंछ लगाकर घर में घुसे आरोपी, जानिए फिर क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/c35e0a27752e65773db0b48840d1b396_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र में लूट के इरादे से रूप बदलकर एक घर में घुसे दो हथियारबंद बदमाशों को लोगों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई की. मौके का फायदा उठाकर बदमाशों के दो साथी लग्जरी कार में फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश रूप बदलने में एक्सपर्ट हैं जो उत्तर प्रदेश के बरेली से शहर में वारदात करने के लिए आए थे.
लुटेरों की पुलिस ने कर दी धुनाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में एमएलबी स्कूल के पास रहने वाले सूरज महावत के घर लूट के इरादे से बदमाश घुसे थे. जैसे ही लुटेरों ने घर की एक महिला के मुंह पर कट्टा ओढ़ाया उसके मुंह से चीख निकल गई. महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसके घर पहुंच गए. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और दो लुटेरों को लोगों ने दबोच लिया. लोगों ने उनकी जमकर धुनाई शुरू कर दी.
Jodhpur: रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, बाजार कच्चे माल की कमी, इतना महंगा हुआ सरिया
आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
इसी बीच बदमाशों के दो साथी कार लेकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मदन महल पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने यह बात स्वीकारी है कि वह बरेली से आकर जबलपुर शहर में काफी दिनों से रह रहे थे. बदमाश लूट के इरादे से जिस घर में घुसे थे वहां उन्हें कई तोला सोना और पैसा होने का पता चला था. मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास हथियार और रूप बदलने के लिए नकली दाढ़ी-मूंछ सहित वॉकी टॉकी भी मिले हैं. पुलिस मौके से फरार हुए बदमाशों के दो साथियों की तलाश करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले आरोपियों ने और कहां-कहां वारदात की है इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)