JAC Counselling 2022: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस में एडमिशन के लिए इस तारीख से शुरू होगी जेएसी काउंसलिंग, ये है सीट एलॉटमेंट की लास्ट डेट
JAC Counselling 2022 Dates: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस में प्रवेश के लिए ज्वॉइंट एडमिशन काउंसलिंग का आयोजन इस तारीख से होगा. जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.
JAC Counselling 2022 Dates Declared: देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी के साथ-साथ कई ऐसे अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स प्रवेश के लिए इच्छुक रहते हैं. इन शीर्ष संस्थानों में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी), ट्रिपलआईटी दिल्ली, आईजीटीयूडब्ल्यू एवं डीकेइयू संस्थान आदि शामिल हैं. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दिल्ली के इन शीर्ष संस्थानों में जेईई मेन की एआईआर के आधार पर प्रवेश मिलता है साथ ही इन संस्थानों में 85 प्रतिशत सीटें उन विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती हैं, जिनकी 12वीं दिल्ली से है तथा शेष 15 प्रतिशत सीटें दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से 12वीं पास करने वाले भारतीय विद्यार्थियों के लिए होती हैं. इन संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 5 से 25 सितम्बर तक होगी.
प्रथम राउंड का सीट आवंटन 28 सितम्बर को -
स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन फीस भरकर उपरोक्त पाचों संस्थानों की ब्रांचों को अपनी प्रायॉरिटी के घटते क्रम में भरकर उसे लॉक करना होगा. प्रथम राउंड का सीट आवंटन 28 सितम्बर को किया जाएगा. पूरी काउन्सलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में करवाई जा रही है. काउंसलिंग में छात्रों को प्रत्येक राउंड के सीट आवंटन के बाद पुन: अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को बदलने का विकल्प दिया जाएगा.
इस तारीख तक चलेगी काउंसलिंग -
4 राउंड में यह काउंसलिंग 28 अक्टूबर तक चलने वाली है और उसके बाद बची हुई सीटों के लिए स्पॉट राउंड करवाया जाएगा. पिछले साल दिल्ली के इन संस्थानों में बहुत पीछे की जेईई मेन एआईआर तक प्रवेश मिला था ऐसे में जिन विद्यार्थियों की रैंक पीछे है उन्हें जरूर इन संस्थानों में प्रवेश के लिए इस काउन्सलिंग में भाग लेना चाहिए.
बिट्स काउंसलिंग जारी –
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) के तीनों कैम्पस पिलानी, गोवा और हैदराबाद में बी-टेक कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. च्वाइस फिलिंग खत्म हो चुकी है. स्टूडेंट्स को भरी हुई च्वाइसेज को एडिट करने का अंतिम अवसर 5 सितम्बर तक दिया गया है. 8 सितम्बर तक पहले राउण्ड का परिणाम घोषित किया जाएगा.
जेईई-एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर की 3 सितम्बर को -
आहूजा ने बताया कि आईआईटी मुम्बई द्वारा जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के रिकॉर्डेड रेस्पोंस एक सितम्बर को जारी कर दिए गए हैं. इसके बाद स्टूडेंट्स ने रिकॉर्डेड रेस्पोंस और प्रश्नपत्रों का मिलान कर अपने प्राप्तांकों का आंकलन करना प्रारंभ कर दिया है. इसके बाद क्या कॉलेज मिलेगा, इस पर मंथन किया जा रहा है. 3 सितम्बर को प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, तब विद्यार्थी आंसर की से मिलान करने के बाद 4 सितम्बर तक फीडबैक दे सकेंगे. आंसर-की पर आपत्ति भी दर्ज करवाई जा सकेगी. इसके बाद 11 सितम्बर को आल इंडिया रैंक व परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: