Jagannath Rath Yatra: पुरी की तर्ज पर उदयपुर में निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा, 7 जुलाई को होगा मुख्य कार्यक्रम
Udaipur News: जयपुर के जगदीश मंदिर से निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा में चांदी के रथ का उपयोग होगा. इसमें 90 किग्रा चांदी चढ़ाई गई है. यात्रा में 10,000 से अधिक भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था है.
Jagannath Rath Yatra 2024: उदयपुर में करीब 400 साल पुराना जगदीश मंदिर है जहां स्थानीय लोगों के साथ ही हजारों की संख्या में पर्यटक भी पहुंचते हैं. इन्हीं जगदीश मंदिर से पुरी जगन्नाथ की तर्ज पर राजस्थान की सबसे बड़ी जगन्नाथ रथ यात्रा हर साल निकलती है.
इसी बार भी 7 जुलाई को यह रथ यात्रा निकलेगी. रथ यात्रा समिति ने यात्रा को लेकर तैयारी कर ली है और यात्रा के दौरान क्या क्या कार्यक्रम होंगे यह भी तय कर लिया है. हालांकि एक अंतिम बैठक आने वाले दिनों में आयोजित की जाएगी जिसमें अंतिम निर्णय लिए जाएंगे.
चांदी के रथ में निकलेगी रथ यात्रा
रथ यात्रा की बात करें तो हर साल इस रथ यात्रा में हजारों लोग शामिल होते हैं जिसमें स्थानीय के साथ ही पर्यटक भी शामिल होते हैं. जगदीश मंदिर से रथ यात्रा शुरू होती है जिसमें विराजे ठाकुरजी को शहर भ्रमण कराया जाता है. इस बार इस यात्रा में प्रसादी भी रखी गई है.
यह प्रसादी रथ यात्रा में शामिल होने वाले 10 हजार से ज्यादा लोगों के लिए रखी है. जिस चांदी के रथ में ठाकुरजी को नगर भ्रमण के लिए ले जाएंगे वह 30 टन वजनी है, इसमें 90 किलो चांदी चढ़ाई गई है. यह 8 फीट चौड़ा, 16 फीट लंबा और 21 फीट ऊंचा है.
यह होंगे कार्यक्रम
रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि चांदी के रथ में ठाकुरजी को 7 जुलाई को नगर भ्रमण कराया जाएगा. इससे पहले 1 जुलाई को संध्या आरती के बाद रथ को जगदीश मंदिर से नीचे उतार जगदीश चौक में रखा जाएगा.
इसके बाद 5 जुलाई को जगदीश चौक में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 7 जुलाई दोपहर 3 बजे से रथयात्रा शुरू होगी. आपको बता दे कि रथ यात्रा के लिए शहर के अंदरूनी एरिया सहित अन्य सड़कों को सजाया जाता है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले CM भजनलाल शर्मा का मास्टरस्ट्रोक, इन विधायकों को दी जिम्मेदारी, क्या हैं सियासी मायने?