Kushti Sangh Update: भारतीय कुश्ती संघ को खेल मंत्रालय ने भंग कर दिया है. जिसे लेकर राजस्थान में राजनीति गरमा गई है. अब जय राजपूताना संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को एक पत्र लिखा है. इस ज्ञापन को जिला कलेक्ट्रेट में जाकर अधिकारी को सौंपा है. जिसमें कुश्ती संघ को भंग किए जाने का विरोध किया गया है.


भंवर सिंह का कहना है कि पिछले लगभग 2 साल से भारतीय कुश्ती संघ को कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लोकतांत्रिक प्रक्रिया और भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव हुए हैं, जिसमें संजय सिंह भारी बहुमत से विजई हुए हैं. इसके बाद भी भारतीय कुश्ती संघ को भंग किया जाना केवल अलोकतांत्रिक ही नहीं बल्कि भारत सरकार की छवि को कमजोर बनाता है.



प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी 


भंवर सिंह रेटा ने इसी के साथ आंदोलन की भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो लोग ईमानदारी से अपना कर्तव्य निर्वहन करना चाहते हैं, उनका हौसला कमजोर होगा. रेटा ने अपनी मांग में लिखा है कि केंद्र सरकार अपने फैसले पर फिर से विचार कर भारतीय कुश्ती संघ को मान्यता दे. नहीं तो इसपर विरोध किया जाएगा.


राजस्थान में कुश्ती संघ का सीधा असर 


राजस्थान में कुश्ती संघ का सीधा असर है. यहां पर कई कांग्रेस के दिग्गज नेता और हनुमान बेनीवाल ने पहले ही बृजभूषण शरण को हटाने की मांग की थी. उसके बाद यहां पर विधान सभा चुनाव तक मामला शांत रहा. अब एक बार फिर उस मामले को तूल दिया जा रहा है. यहां पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. जिसे लेकर यहां की राजनीति गरमा रही है. 


Jaipur: हॉट टॉक के बाद सिरफिरे ने सरेराह दो लोगों पर चढ़ा दी कार, लड़की की मौत के बाद मचा बवाल, हत्या का मामल दर्ज