Bharatapur: भरतपुर केन्द्रीय कारागार के बाहर जेल प्रहरियों का प्रदर्शन, समान वर्दी समान वेतन देने की मांग
Rajasthan News: जेल प्रहरियों का समान वर्दी समान वेतन को लेकर मेस वहिष्कार / जेल कर्मचारियों ने शुरू किया आंदोलन / जेल प्रहरियों की RAC के बराबर वेतन बढ़ाने की मांग / मांग पूरी न होने तक भूखे रहकर करेंगे मैस का बहिष्कार
Jail Guards Protest: समान वर्दी समान वेतन की मांग को लेकर भरतपुर केन्द्रीय कारागार सेवर के बाहर जेल कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि जेल प्रहरी RAC के जवानों की तरह बराबर ड्यूटी देते हैं. इसलिए वेतन भी RAC जवानों के बराबर किया जाए. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक भूखे रहकर मेस का बहिष्कार करेंगे. जेल प्रहरियों ने बताया है कि RAC के जवान जेल की बाहरी सुरक्षा करते हैं और जेल प्रहरी जेल के अंदर कैदियों की सुरक्षा करते हैं. खूंखार कैदियों के साथ रहकर काम करने का जोखिम जेल प्रहरी उठाते हैं. वेतन विसंगति दूर करने के लिए सरकार से वर्ष 2017 में समझौता हुआ था. लेकिन समझौते का अभी तक पालना नहीं हुआ है.
RAC के बराबर वेतन बढ़ाने की मांग
जेल के कर्मचारियों ने बताया है कि पहले RAC और जेल प्रहरियों का वेतन समान था. लेकिन 1998 के बाद से जेल कर्मचारियों के वेतन में बहुत अंतर आ गया है. वेतन विसंगति दूर करने की मांग जेल कर्मचारी कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी वेतन विसंगति दूर करने का मुद्दा उठा था. जेल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था. उसके बाद फिर से जेल के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है.
2017 का समझौता कब होगा लागू?
जेल प्रहरी पूनम चौधरी ने बताया कि 1998 से पहले तक जेल कर्मचारियों और RAC का समान वेतन था. लेकिन अब RAC और जेल कर्मचारियों के वेतन में काफी अंतर है. अब हमारी मांग है कि हमारा वेतन भी RAC के समान किया जाए. समान वर्दी समान वेतन होना चाहिए. 2017 में राज्य सरकार के साथ हुआ समझौता अब तक लागू नहीं हुआ. इसलिए अब जेल कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन मेस बहिष्कार का एलान किया है. मांग पूरी नहीं होने तक जेल के कर्मचारी निष्ठापूर्वक ड्यूटी करेंगे.
Bharatpur: भरतपुर में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, ससुराल फोन कर कहा- खेत में पड़ा है शव