उदयपुर में शहर के बीच स्थित जिला कलेक्ट्रेट के बाहर गुरुवार सुबह सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग पहुंचे. वह यहां मौन जुलूस के रूप में पहुंचे थे और फिर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मंच से जैन समाज के वरिष्ठ और नेता संबोधन दे रहे थे तो वहीं युवा पुलिस बेरीगेट पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे थे. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. फिर जैन समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें अपनी मांग रखी. यह मौन जुलूस और प्रदर्शन सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक 3 घंटे लगातार चलता रहा.


जैन संत की हत्या का विरोध

 

दरअसल कर्नाटक में कुछ समय पहले जैन संत की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से अलग-अलग जगह जैन समाज से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उदयपुर में यह प्रदर्शन किया गया.

 

जैन समाज की तरफ से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए और फिर मौन जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां विरोध प्रदर्शन किया. एबीपी ने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि जैन संत की निर्मम हत्या की गई है जिससे हम दुखी भी हैं और गुस्सा भी है. जैन संत के साथ में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी घटनाएं हो चुकी है. इसके बाद भी सरकारों की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. हम जैन संत की सुरक्षा चाहते हैं इसी कारण पूरे देश में जैन समाज मांग उठा रहा है.

 

जैन समाज के लोगों ने यह रखी मांग

 

जैन समाज के लोगों ने एबीपी से बात करते हुए अपनी मांग बताई थी कर्नाटक में जैन संत की जिन आरोपियों ने हत्या की है उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए. साथ ही सरकार को आगे आकर जैन संतों की सुरक्षा के लिए नियम बनाने चाहिए. सुरक्षा के नियम इसलिए क्योंकि देशभर में जैन संत विहार करते हुए एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. ऐसे में समाज की तरफ से तो उनके साथ जाया ही जाता है लेकिन पुलिस की भी इनके साथ सुरक्षा होनी चाहिए ताकि आगे इस प्रकार की कोई घटना ना घटे.