(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Acharya Vidhyasagar Maharaj: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, PM मोदी, CM भजनलाल और मोहन यादव ने जताया शोक
Jain muni Acharya Vidhyasagar Maharaj: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी जैन तीर्थ में आचार्य विद्यासागर महाराज का संथारापूर्वक देवलोक गमन हुआ. तीन दिन पहले उन्होंने उपवास रखकर मौन धारण किया था.
Aacharya VidhyaSagar Maharaj Samadhi: दिगंबर जैन मुनि परंपरा के आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने शनिवार (17 फरवरी) को देर रात अपना देह त्याग दिया है. छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी जैन तीर्थ में उनका संथारापूर्वक देवलोक गमन हुआ. तीन दिन पहले उन्होंने उपवास रखकर मौन धारण किया था. वहीं रविवार (18 फरवरी) दोपहर एक बजे उनके अंतिम संस्कार की रस्म निभाई जाएगी.
आचार्य श्री के देह त्यागने की खबर से जैन समाज में शोक छा गया है. देशभर से श्रावक-श्राविकाएं उनका अंतिम दर्शन करने के लिए चंद्रगिरी तीर्थ पहुंच रहे हैं. उनके देह त्याग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.
पीएम मोदी ने किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे. वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे.'
'यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा. पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी. तब आचार्य जी से मुझे भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था. समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.'
आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। यह मेरा… pic.twitter.com/mvJJPbiiwM
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2024
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'संत शिरोमणि आचार्य भगवंत गुरुदेव प्रवर श्री 108 विद्यासागर महामुनिराज जी की संलेखना पूर्वक समाधि का समाचार अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है. पूज्य आचार्य भगवंत जी तप, ज्ञान, संयम, आराधना और करुणा की प्रतिमूर्ति थे. पूज्य आचार्य भगवंत जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन.'
संत शिरोमणि आचार्य भगवंत गुरुदेव प्रवर श्री 108 विद्यासागर महामुनिराज जी की संलेखना पूर्वक समाधि का समाचार अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 18, 2024
पूज्य आचार्य भगवंत जी तप, ज्ञान, संयम, आराधना और करुणा की प्रतिमूर्ति थे। पूज्य आचार्य भगवंत जी के श्रीचरणों में कोटि - कोटि नमन। pic.twitter.com/6w9Y9ESTVi
अशोक गहलोत ने किया नमन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 'परमपूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समाधि द्वारा ब्रम्हलीन होने का समाचार प्राप्त हुआ. मानव कल्याण और चेतना जागृति में आपका योगदान युग युगांतर तक समाज का पथ प्रदर्शन करता रहेगा. श्रद्धापूर्ण नमन.'
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 'विश्ववंदनीय संत आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का समाधिस्थ होना सम्पूर्ण जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. परमपूज्य गुरुवर की शिक्षाएं सर्वदा मानवता के कल्याण और जीवों की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी. पूज्य संत श्री की पवित्र जीवन यात्रा को शत-शत नमन.'
विश्ववंदनीय संत आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का समाधिस्थ होना सम्पूर्ण जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 18, 2024
परमपूज्य गुरुवर की शिक्षाएं सर्वदा मानवता के कल्याण और जीवों की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।
पूज्य संत श्री की पवित्र जीवन यात्रा को शत-शत नमन! pic.twitter.com/cXUyfyfXRb
शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समाधिपूर्वक निधन का समाचार सम्पूर्ण जगत को स्तब्ध और निशब्द करने वाला है. मेरे जीवन में आचार्य श्री का गहरा प्रभाव रहा, उनके जीवन का अधिकतर समय मध्य प्रदेश की भूमि में गुजरा और उनका मुझे भरपूर आशीर्वाद मिला.'
'आचार्य श्री के सामने आते ही हृदय प्रेरणा से भर उठता था। उनका आशीर्वाद असीम शांति और अनंत ऊर्जा प्रदान करता था। उनका जीवन त्याग और प्रेम का उदाहरण है आचार्य श्री जीते जागते परमात्मा थे।उनका भौतिक शरीर हमारे बीच ना हो लेकिन गुरु के रूप में उनकी दिव्य उपस्थिति सदैव आस पास रहेगी. आचार्य श्री शीघ्र ही परमपद सिद्धत्व को प्राप्त हों. गुरुवर के चरणों मे शत शत नमन नमोस्तु भगवन.'
राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समाधिपूर्वक निधन का समाचार सम्पूर्ण जगत को स्तब्ध और निशब्द करने वाला है। मेरे जीवन में आचार्य श्री का गहरा प्रभाव रहा, उनके जीवन का अधिकतर समय मध्यप्रदेश की भूमि में गुजरा और उनका मुझे भरपूर आशीर्वाद मिला
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 18, 2024
आचार्य श्री के सामने आते… pic.twitter.com/HUB71hEh7E
प्रेमचंद बैरवा ने जताया शोक
वहीं राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि 'आध्यात्मिक चेतना के पुंज, राष्ट्र संत विश्व वंदनीय संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की संलेखना पूर्वक समाधि अतिशय क्षेत्र डोंगरगढ़ में हुई. गुरुदेव भगवान के श्रीचरणों में कोटि- कोटि वंदन. नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु.'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने क्या कहा?
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 'वर्तमान के वर्धमान आचार्य विद्यासागर जी महाराज का देवलोकगमन आध्यात्मिक जगत से ईश्वर के प्रतिनिधि का प्रस्थान है. अब उनके सशरीर दर्शन न होंगे किंतु उनके दिव्य जीवन और प्रवचन सदा मानव समाज को आलोकित करते रहेंगे. मैं उनकी परम दिव्यात्मा को संपूर्ण श्रद्धा से नमन करते हुए अपनी भावांजलि अर्पित करता हूं. ओम शान्ति.'
सचिन पायलट ने जताया दुख
राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि 'पूज्य संत शिरोमणि जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का ब्रह्मलीन होना न सिर्फ जैन समाज बल्कि देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज मानवता, करुणा और त्याग की प्रतिमूर्ति रहे हैं. उनके आदर्श व विचार सदैव सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे.'
ये भी पढ़ें- Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 65 आईपीएस अधिकारियों का तबादला