Jaipur Latest News: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार (12 नवंबर) को जयपुर के हिम्मत नगर पहुंचे, जहां दो युवक पिछले दो दिनों से उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े गए. मीणा ने लाउडस्पीकर के जरिए इन युवकों से टंकी से नीचे उतरने की अपील की, जबकि प्रदर्शनकारी युवक इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग करते रहे.
दरअसल, लादूराम चौधरी (35) और विकास बिधूड़ी (34) रविवार की दोपहर को हिम्मत नगर इलाके में सीढ़ियों के जरिए टंकी पर चढ़ गए और नीचे उतरने से इनकार कर दिया. ऐसे में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बात की. उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं दौसा में उपचुनाव के प्रचार के बीच यहां आया हूं, क्योंकि दो युवक 50 घंटे से अधिक समय से टंकी पर हैं."
मीणा ने कहा, "उन्होंने खाना नहीं खाया है और उनके पास पानी भी नहीं है. ऐसे में मैंने टंकी पर उनके पास जाकर उनसे नीचे उतरने का अनुरोध किया है और कुछ समय बाद वो नीचे उतरने को तैयार हुए तो उन्हें क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया."
किरोड़ी लाल मीणी ने क्या कहा?
मीणा ने कहा, "विकास बिधूड़ी और लादूराम एसआई भर्ती परीक्षा पास नहीं कर पाए. वो सात और तीन नंबर से लिस्ट से बाहर हो गए. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान प्रश्नपत्र माफिया ने प्रश्नपत्र लीक कर दिए. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के तीन चेयरमैन भी प्रश्नपत्र लीक में शामिल थे. मैंने पूर्व सरकार को सबूत दिए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ."
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर 50 ट्रेनी एसआई और अन्य माफिया को गिरफ्तार किया है. प्रश्नपत्र लीक मामलों की जांच कर रहे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), महाधिवक्ता और मंत्रिमंडल की उप समिति ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है. मुख्यमंत्री और हम सात विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में व्यस्त रहे."