Jaipur News: Jaipur News: सोना तस्करी के आरोप में बैंकॉक की तीन लड़कियां गिरफ्तार, पूछताछ में बोलीं- अंग्रेजी नहीं आती
Gold Smuggler Arrested: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर रात बैंकॉक की तीन लड़कियों को सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. युवतियों के पास से कुल 1.80 किलो सोना जब्त किया गया है
Rajasthan News: सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है उसी के साथ ही सोने की तस्करी के मामले भी बढ़ रहे हैं. कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले तस्करों पर पैनी नजर बनाकर उनकी धरपकड़ तेज कर दी है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर रात बैंकॉक की तीन लड़कियों को सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. युवतियों के पास से कुल 1.80 किलो सोना जब्त किया गया है जो करीब 90.43 लाख रुपए का हैं. तीनों लड़कियां इस सोने से लदी हुई थी वे सोने की ज्वेलरी गले और हाथों में पहनी हुई थी.
पहले भी ला चुकी हैं सोना
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती है. कुछ समय बाद ट्रांसलेटर को बुलाया गया. इन युवतियों ने उसे भी सही जवाब नहीं दिए. जांच में सामने आया कि ये युवतियां पहले भी जयपुर में सोना की सप्लाई कर चुकी हैं. ये किस के लिए सोना लेकर आ रही थी इसे लेकर कस्टम के अधिकारी युवतियों से पूछताछ कर रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट के बाहर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. पहले जयपुर आने पर ये लड़कियां किस होटल या फ्लैट में रुकी थी इस की भी जांच शुरू कर दी गई है.
कस्टम विभाग ने ये बताया
कस्टम विभाग के अधिकारी बीबी अटल ने बताया कि बैंकॉक से रविवार रात जयपुर एयरपोर्ट पहुंची एयर एशिया की फ्लाइट 131 से तीन युवतियां तस्करी कर सोना लेकर आई थी. लड़कियों पर संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद तीनों युवतियों की जांच हुई तो उन्होंने हाथों में सोना के कड़े और गले में चैन डाली हुई थी. जांच से बचने के लिए उन्होंने उसे कपड़े से ढक दिया. जब सोना को लेकर इन तीनों लड़कियों से पूछताछ की गई तो इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. तस्करी में गिरफ्तार तीनों युवतियों को कोर्ट में पेश किया जाएगां. सूत्रों की माने तो जयपुर के एक बड़े ज्वैलर से इन युवतियों का सम्पर्क होना सामने आया है. कल युवतियों को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया जा सकता है.