Rajasthan: हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में हुई पांच लोगों की दर्दनाक मौत
Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी में सड़क हादसे में जयपुर के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. गाड़ी में सवार 10 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
![Rajasthan: हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में हुई पांच लोगों की दर्दनाक मौत Jaipur 5 people of same family returning from Haridwar after immersion of bones died in Road Accident in Rewari ANN Rajasthan: हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में हुई पांच लोगों की दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/eb55d70564f120c88e22ac19e8532c1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: हरियाणा के रेवाड़ी में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में राजस्थान के एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. परिवार के लोग 23 साल बाद पिता की अस्थियां लेकर गंगा में विसर्जन करने हरिद्वार गए थे. वहां से गांव लौटते वक्त रास्ते में परिवार की गाड़ी कंटेनर से टकराने के कारण यह भीषण हादसा घटित हो गया. गाड़ी में सवार 10 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया है.
1999 में हुई थी पिता की मौत
जयपुर के सामोद निवासी गोरधनलाल रेगर की 1999 में मौत हो गई थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उस वक्त परिवार के लोग अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए थे. अब 23 साल बाद 15 मई को परिवार के लोग अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार गए थे. क्रूजर गाड़ी में परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 15 लोग सवार थे. वापस लौटते वक्त मंगलवार सुबह करीब 6 बजे शाहजहांपुर बॉर्डर से 8 किलोमीटर पहले बावल थाना क्षेत्र में इनकी गाड़ी सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
मृतकों में मां, दो बेटे और पोता
हादसे में मोहरी (76) पत्नी गोरधन पिंगोलिया, मालूराम (53) पुत्र गोरधन पिंगोलिया, महेंद्र (39) पुत्र गोरधन पिंगोलिया, आशीष (15) पुत्र मालूराम और सुगना (47) पत्नी बनवारीलाल की मौत हुई है. गाड़ी में सवार कैलाश, बीना, गीता, मंगली, बनवारीलाल, संतोष कुमारी, अंकित, राजा, वीरेंद्र, उर्मिला, डुग्गु और गुड़िया घायल हो गए. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, ब्यावर में भीषण गर्मी की वजह से युवक तोड़ा दम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)