Jaipur News : देश में ड्रग्स तस्करी (Drugs Smuggling) रोकना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. दरअसल तस्कर, जांचकर्मियों को चकमा देने के लिए तरह-तरह की तरकीब अपनाते हैं, लेकिन कई बार उनकी यह तरकीब काम नहीं आती और वो मौके पर ही पकड़े जाते हैं. ताजा मामला राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर डीआरआई (DRI) की टीम ने एक ऐसी शातिर विदेशी महिला को पकड़ा है जो करोड़ों रुपए कीमत की हीरोइन से भरे 88 कैप्सूल अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा कर ला रही थी.
10 से 12 दिन में महिला के प्राइवेट पार्ट से निकाले गए 88 ड्रग से भरे कैप्सूल
मामले का खुलासा 19 फरवरी की सुबह हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट से एक अफ्रीका मूल की महिला अपने प्राइवेट पार्ट मलाशय ( RECTUM) में ड्रग्स से भरे 88 कैप्सूल छुपा कर लाई थी. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने विदेशी महिला तस्कर को ड्रग्स के साथ पकड़ लिया, लेकिन ड्रग्स होने के बावजूद डीआरआई टीम ड्रग्स को बरामद नहीं कर पा रही थी. बाद में महिला को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने 10 से 12 दिन में महिला के प्राइवेट पार्ट से कुल 88 ड्रग से भरे कैप्सूल निकाले. वहीं बरामद की गई ड्रग्स की कीमत करीब ₹6 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है. इस तरह का यह पहला मामला है.
बरामद हीरोइन का वजन 8.62 ग्राम बताया जा रहा है
डीआरआई की टीम को सूचना मिली थी कि महिला ड्रग सप्लायर है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने महिला को पकड़ लिया और उसके बाद उसका स्कैन किया गया. ड्रग्स के कैप्सूल का अंदेशा होने पर ड्रग्स बरामद करने के लिए महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने महिला के प्राइवेट पार्ट rectum से कुछ कैप्सूल निकालें. महिला के प्राइवेट पार्ट से 12 दिन तक अस्पताल में धीरे धीरे इलाज के दौरान प्राइवेट पार्ट से 88 ड्रग्स से भरे कैप्सूल निकले गए. वहीं बरामद हीरोइन का वजन 8.62 ग्राम बताया जा रहा है.
ड्रग्स हाई क्वालिटी का है
डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक लेबोरेटरी में टेस्ट के बाद पता चला है कि ड्रग्स हाई क्वालिटी का है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹6 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है. ड्रग्स की तस्करी करने वाली यह 32 वर्षीय महिला युगांडा की रहने वाली है. महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जिसके बाद डीआरआई के अधिकारियों ने एनडीपीएस एक्ट के तहत महिला के विरुद्ध मामला दर्ज किया और उसे अदालत में पेश किया. जहां से महिला को जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि 2 महीने पहले भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने किया निवासी एक महिला यात्री के कब्जे से ₹90 करोड़ की हीरोइन जब्त की थी. केन्या की महिला यात्री के कब्जे से 12 किलो 900 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी उस महिला के खिलाफ पूर्व में ही लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है.
ये भी पढ़ें