Jaipur Corona News: साउथ अफ्रीका के कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. लोगों में इसको लेकर डर भी बढ़ने लगा है. इस बीच राजस्थान के जयपुर में आदर्शन नगर में एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद शहर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसमें खास बात ये है कि इन नौ लोगों में से चार लोग ऐसे हैं जो हाल ही में साउथ अफ्रिका से लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है. विभाग के मुताबिक, ओमिक्रोम है या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए पॉजिटिव लोगों के सैंपल को जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया है. 


परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनके परिवार के चार लोग अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका से भारत आए थे. दक्षिण अफ्रिका लौटे लोगों की कोरोना रिपोर्जिट पॉजिटिव पाई गयी थी. जबकि उनके संपर्क में आने के बाद परिवार के पांच और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. चिकित्सा विभाग की टीम ने सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. 




देश में कोरोना की स्थिति


देश के अलग-अलग शहरों से मिली ख़बरों के अनुसार कोरोना के केसेस तेज़ी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 9216 नए मामले सामने आए हैं जबकि 391 लोगों की जान गयी है जबकि इस बीमारी ठीक हो कर लौटे लोगों कि संख्या आठ हज़ार से अधिक है. 


यह भी पढ़ें:


Delhi Government To SC: दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की क्या है तैयारी


Omicron Variant: 'COVID 19 टीकों की ‘बूस्टर’ डोज देने पर हो विचार', INSACOG ने सरकार से कहा